लखनऊ- वरिष्ठ पत्रकार संजय चतुर्वेदी के ट्रिपलेट बच्चों ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा मे अच्छे नम्बरो से सफलता प्राप्त कर अपने माता पिता के नाम के साथ पत्रकार बिरादरी का नाम रोशन किया है। वरिष्ठ पत्रकार संजय चतुर्वेदी के ट्रिपलेट बच्चों मे कुश चतुर्वेदी ने आईसीएसई बोर्ड मे 95.60 प्रतिशत अंक हासिल कर शीर्ष पर रहे। इस कामयाबी से स्कूली शिक्षकों से लेकर उनका पूरा परिवार खुशी में डूबा हुआ है। लखनऊ के सेंट डॉमनिक स्कूल में पढने वाले वरिष्ठ पत्रकार संजय चतुर्वेदी के तीनो बच्चे कुश चतुर्वेदी, लव चतुर्वेदी व वैष्णवी चतुर्वेदी ने इस कामयाबी का जश्न पूरे परिवार के संग मनाया। वरिष्ठ पत्रकार संजय चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार तीनों ने एक साथ आईसीएसई बोर्ड परीक्षाएं दी थीं। कुश चतुर्वेदी ने 95.60 प्रतिशत हासिल कर शीर्ष पर रहे। जबकि उसकी बहन वैष्णवी ने 85.60 व भाई लव चतुर्वेदी ने 85.40 नंबर प्राप्त किए। इस परीक्षा में तीनों पास ही नहीं बल्कि अपने माता पिता के नाम के साथ पत्रकार बिरादरी का भी नाम रोशन किया।
वरिष्ठ पत्रकार संजय चतुर्वेदी ने बताया कि एक साथ मिली इतनी बड़ी खुशी उनके पूरे परिवार में बच्चो की वजह से आया है। इसलिए वह खुद को गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं।
प्राईवेट अस्पतालों की मनमानी पर लगाया जायेगा...
रुचिवीरा को बसपा से किया गया निष्कासित
जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, षड़यंत्रकारियों...
पुलवामा हमले पर पीएम मोदी की ललकार, सेना को पूरी...
काग्रेस पार्टी कार्यालय मे हुआ पुलवामा मे शहीद...
जो सरकार छात्रों-नौजवानों से घबराती है उसकी पराजय...