dehradun-लगातार हो रही बारिश से गौहरीमाफी में रविवार को भी तटबंध तोड़कर सौंग नदी का पानी गांव में घुस गया। दूसरे दिन भी सौंग नदी का जलस्तर बढ़ने से गौहरीमाफी के दो सौ से अधिक परिवार नदी की दो धाराओं के बीच फंसे हैं। रविवार को एसडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ को भी रेस्क्यू में लगाया गया। लेकिन जलस्तर बढ़ने से रेस्क्यू नहीं किया जा सका। गांव का संपर्क कटने से ग्रामीण परेशान हैं।
नदी के दो धाराओं में बंटने से गांव में करीब दो सौ से अधिक परिवार फंसे है। गांव का संपर्क दूसरे इलकों से कट गया है। रविवार को एसडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ भी मौके पर तैनात की गई। जिन्होंने आवश्यक सामग्री भी गांव में भिजवाई। लेकिन जलस्तर बढने से ग्रामीणों को गांव से नहीं निकाला जा सका। सुबह के समय टीम ने एक गर्भवती महिला को रेस्क्यू कर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। एसडीएम हरगिरी अधिकारियों के साथ मौके पर डेरा डाले है।
संतकबीर नगर में आपस में भिड़े सपाई ,एक की मौत
प्राईवेट अस्पतालों की मनमानी पर लगाया जायेगा...
रुचिवीरा को बसपा से किया गया निष्कासित
जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, षड़यंत्रकारियों...
पुलवामा हमले पर पीएम मोदी की ललकार, सेना को पूरी...
काग्रेस पार्टी कार्यालय मे हुआ पुलवामा मे शहीद...