lucknow--स्वछता एवं पर्यावरण आंदोलन सेना के स्वयं सेवकों ने लगातार 15वें रविवार प्रातः गोमती सफाई एवं प्रातः गोमती माता की आरती के कार्यक्रम को जारी रखते हुए आज हनुमान सेतु निकट झूले लाल पार्क अटल बिहारी स्मृति गोमती नदी घाट जो कि पिछले दिनों हजारों गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के कारण बुरी तरह गंदगी से पट गया था को बड़ी मेहनत से साफ़ किया! संयोजक रणजीत सिंह की अगुवाई में 50 से अधिक स्वयं सेवकों ने नदी तट से बड़ी मात्रा मे पॉलिथीन, कचरा व विसर्जित मूर्तियों के कपड़े तथा अन्य वस्तुवें गोमती नदी से निकाल कर एक स्थान पर एकत्रित की ! आज सुबह 7 बजे से ही स्वयं सेवकों का एक जत्था गोमती नदी के अंदर से गंदगी को निकालने में जुट गया था लगभग दो घंटे लगातार कठिन कार्य करते हुए पर्यावरण प्रेमियों ने बड़ी मेहनत से गोमती नदी से लगभग पांच कुंतल कचरा निकाला ! बाद में सभी ने झूमते हुए आदि गंगा गोमती माँ की आरती की !
शुभआरम्भ स्वछता एवं पर्यावरण आंदोलन सेना के संयोजक रणजीत सिंह , विष्णु तिवारी सिविल डिफेन्स लखनऊ , राजेश जोशी , कृपा शंकर वर्मा रिटायर्ड फौजी, भुवन पांडे , हरिनाम सिंह , उदय सिंह,,रमाकांत मिश्रा , रत्नेश सिंह , अखिलेश वर्मा , शशांक सिंह , प्रदीप मौर्या . अभिनव पांडे , शिवराज,रविंद्र चौधरी , गुड्डू निषाद , रज्जु तिवारी ,राकेश जैसवाल , संजय निषाद ,ज्ञानेंद्र सिंह,प्रह्लाद सिंह, दिनेश पांडेय , सूरज सिंह वर्मा आशा सिंह "डीप्टी डिविजनल वार्डेन", हेमा गुप्ता , प्रमोद श्रीवास्तव , दीपक श्रीवास्तव ,सुनीता देवी , राजीव तिवारी ,बाबूलाल , सहित तमाम अन्य स्वयं सेवकों ने शपथ खाई की हम न तो गोमती में गंदगी करेंगे और न ही दूसरों को गंदगी करने देंगे !
संतकबीर नगर में आपस में भिड़े सपाई ,एक की मौत
प्राईवेट अस्पतालों की मनमानी पर लगाया जायेगा...
रुचिवीरा को बसपा से किया गया निष्कासित
जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, षड़यंत्रकारियों...
पुलवामा हमले पर पीएम मोदी की ललकार, सेना को पूरी...
काग्रेस पार्टी कार्यालय मे हुआ पुलवामा मे शहीद...