कश्मीर में दस हजार जवानों की अतिरिक्त तैनाती के साथ-साथ सेना को भी अलर्ट पर रखा गया है। इससे माना जा रहा है कि कश्मीर में किसी बड़े अभियान की तैयारी है। वैसे तो कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि सेना, अर्धसैनिक बल और राज्य पुलिस बलों द्वारा आंतकियों के सफाये के लिए अभियान तेज किया जा रहा है। कश्मीर में आतंकी इस समय कमजोर पड़ने लगे हैं जिस पर निर्णायक चोट की तैयारी है।
सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के नेतृत्व में कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ बड़े अभियान की तैयारी की जा रही है। कश्मीर से लौटने के बाद भी डोभाल लगातार शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। खबर है कि दक्षिणी कश्मीर में आतंक प्रभावित इलाकों में अगले महीने बड़ा अभियान चलेगा। अर्धसैनिक बलों को भी उन्हीं क्षेत्रों में भेजे जाने की सूचना है। दरअसल, कश्मीर में सेना के आक्रामक रुख के कारण आतंकी संगठनों में भर्ती तेजी हुई लेकिन उसी के साथ ही सुरक्षा बलों की कार्रवाई भी तेज हुई है। नतीजा यह है कि नए बने आतंकी भी ज्यादा समय तक बच नहीं पा रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि इस साल 31 मई तक मारे गए करीब सौ आतंकियों में 50 ऐसे थे जिन्होंने इसी साल आतंक की राह थामी थी। यह दर्शाता है कि आतंकी बौखलाए हुए हैं। दूसरे, नए आतंकी भी हाथ के हाथ मारे जा रहे हैं। सरकार इस पर चोट कर भर्ती के इस चक्र को तोड़ना चाहती है।कश्मीर में अर्धसैनिक बलों की तैनाती को लेकर दो और बातें भी कही जा रही है। एक तर्क यह है कि खुफिया एजेंसियों की तरफ से खबर मिली है कि आईएसआई की मदद से पाकिस्तानी आतंकी समूह कश्मीर में बड़े हमले की तैयारी में हैं। जिससे निपटने के लिए वहां अतिरिक्त तैनाती की गई है।
दूसरी तरफ जिस प्रकार से कश्मीर में अलगाववादी नेताओं के सुर बदले हैं, उससे यह भी अटकलें तेज हुई हैं कि केंद्र सरकार कश्मीर में धारा 35 ए या परिसीमन को लेकर निर्णय कर सकती है। सुरक्षा बलों को इसलिए तैनात किया गया है कि ताकि विरोध प्रदर्शन से स्थिति को बिगड़ने से रोका जाए। हालांकि इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...