Lucknow-जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले के बाद प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत मेरठ,सहारनपुर,मऊ,बनारस सहित कई जनपदो मे सतर्कता बढ़ा दी गई है। स्थानीय पुलिस के साथ आईबी, एटीएस, एसटीएफ व एनआईए भी सक्रिय हो गई हैं। सुरक्षा एजेंसी संदिग्धों पर पैनी नजर रख रही हैं तो धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षाकर्मियों को ड्यूटी के दौरान हर गतिविधियों नजर रखने को कहा गया है।
सूत्रों के अनुसार खुफिया एजेंसियों से जारी अलर्ट में कहा है कि सभी संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर वहाॅ नजर रखे। बिना वजह समूह में लोगों को खड़ा ना होने दें और कोई भी भड़काऊ भाषण या अन्य बातें बोलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। साथ ही धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर घूमने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखें। बम स्क्वायड व डाग स्क्वायड से स्टेशन, मंदिर, कचहरी, बस स्टैंड समेत भीड़ भाड़ वाले स्थानों की जांच कराएं। डीजीपी ओपी सिंह की तरफ से भी निर्देश जारी किया गया हैं। साथ ही 15 अगस्त तक फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की छुट्टियां भी रद की जा चुकी है।
खुफिया एजेंसी सोशल मीडिया पर होने वाले पोस्ट पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। इसके अलावा जिले की साइबर सेल को भी व्हाट्सअप, ट्विटर, फेसबुक समेत सभी सोशल साइट पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...