लखनऊः-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जनपद लखनऊ, बदायूॅ एवं गोरखपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस बल की एक-एक महिला बटालियन के गठन का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। एक महिला वाहिनी के गठन हेतु कुल 1262 पद सृजित किये जाने है। इन तीनों जनपदों में तीन महिला वाहिनी के गठन हेतु कुल 3786 पद के सृजन का निर्णय लिया गया है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने आज यहां बताया कि प्रत्येक महिला बटालियन में सेनानायक का 01, उप सेनानायक 03, सहायक सेनानायक 09, शिविरपाल 01, निरीक्षक 24, उपनिरीक्षक 75, मुख्य आरक्षी 108, आरक्षी 842, एस0आई0(एम0) क्लर्क 5, ए0एस0आई0(एम0) 10, चतुर्थ श्रेणी(ओ0पी0) 16 व अन्य चतुर्थ श्रेणी के 57, आउटसोर्सिंग से चतुर्थ श्रेणी के 57, चिकित्साधिकारी 01, फार्मेसिस्ट 02, रेडियो निरीक्षक 01, रेडियो अनुरक्षण/केन्द्र अधिकारी 12, प्रधान परिचालक 33, सहायक परिचालक 02, कार्यशाला सहायक 01 व संदेश वाहक के 02, कुल 1262 पद सृजित किये जाने है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...