अवनीश कुमार अवस्थी ने वृक्षारोपण महाकुम्भ के अवसर पर सूचना विभाग के प्रांगण में किया पौधरोपण
सूचना निदेशक, शिशिर ने भी 22 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य में किया योगदान
लखनऊ-अपर मुख्य सचिव, गृह, सूचना एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी एवं सूचना निदेशक, शिशिर ने आज भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर सूचना विभाग के प्रांगण में नीम एवं आम के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण महाकुम्भ अभियान के अन्तर्गत एक दिन में 22 करोड़ पौधे रोपित कर उत्तर प्रदेश आज एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों से कम से कम एक वृक्ष अपने आस-पास लगाने की अपील की।
श्री अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में वृहद् स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में आज एक ही दिन में 22 करोड़ पौधे लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 08 घण्टे में एक ही स्थल पर सर्वाधिक संख्या में निःशुल्क पौधे वितरित किये जाने का भी रिकार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत जितने भी पौधे प्रदेश में लगाये जायेंगे, उन्हें जियो टैगिंग के माध्यम से संरक्षित रखने का भी कार्य किया जायेगा।
वृक्षारोपण के इस अवसर पर विभाग के अपर निदेशक श्रीनिवास त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक विनोद कुमार पाण्डेय, उप निदेशक हेमन्त सिंह, राजेन्द्र पाण्डेय,हरिशंकर त्रिपाठी,हंसराज,दिनेश कुमार सहगल एवं सहायक निदेशक एस0पी0 श्रीवास्तव,ऋषि कुमार सक्सेना, राम मनोहर त्रिपाठी तथा संजय कुमार अस्थाना सहित निदेशालय तथा सूचना ब्यूरो के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...