राजकीय मेडिकल काॅलेज, बहराइच का नाम महाराजा सुहेल देव तथा चिकित्सालय का नाम महर्षि बालार्क पर करने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं से एक योग्य चिकित्सक बनकर न सिर्फ अपने मां-बाप के सपनों को साकार करने, बल्कि दीन-दुखियों की सच्चे मन से सेवा कर चिकित्सक का धर्म निभाने का आह्वान किया
लखनऊ:-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज जनपद बहराइच के नवनिर्मित स्वशासी राजकीय मेडिकल काॅलेज में प्रदेश के 07 नवीन चिकित्सा महाविद्यालयों में एम0बी0बी0एस0 प्रथम बैच के छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन एवं उद्बोधन कार्यक्रम को सम्बोधित किया। उन्होंने राजकीय मेडिकल काॅलेज, बहराइच का नाम महाराजा सुहेल देव तथा चिकित्सालय का नाम महर्षि बालार्क पर किए जाने की घोषणा की। इस अवसर पर चिकित्सा महाविद्यालय बस्ती, अयोध्या व बहराइच के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे, जबकि शाहजहांपुर, ग्रेटर नोएडा, फिरोजाबाद व बदायूं चिकित्सा महाविद्यालयों में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक एम0बी0बी0एस0 डाॅक्टर बनाने में सरकार गरीब जनता की कमाई का 10 करोड़ रुपए इसलिए खर्च करती है कि चिकित्सा की डिग्री प्राप्त करने के बाद हमारे डाॅक्टर्स गरीबों की सेवा करेंगे। उन्होंने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि एक योग्य चिकित्सक बनकर न सिर्फ अपने मां-बाप के सपनों को साकार करें, बल्कि दीन-दुखियों की सच्चे मन से सेवा कर चिकित्सक का धर्म निभाएं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में 14 नए मेडिकल काॅलेज के प्रस्ताव भेजे गए हैं। सरकार की मंशा है कि प्रत्येक 02 जनपदों के बीच कम से कम 01 मेडिकल काॅलेज अवश्य हो। चिकित्सा के क्षेत्र में संसाधनों के बढ़ने से लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा और जे0ई0/ए0ई0एस0 जैसे रोगों पर प्रभावी अंकुश लग सकेगा। उन्होंने कहा कि परिवार के पुण्य प्रताप से आपको डाॅक्टर बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इस अवसर का भरपूर लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक गरीब व जरूरतमन्दों तक चिकित्सा सुलभ कराएं।
इससे पूर्व, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे ने विभागीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने चिकित्सा के क्षेत्र में प्रदेश द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों की जानकारी दी। महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ के0के0 गुप्ता ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...