lucknow-प्रदेश केे जलशक्ति मन्त्री डा.महेन्द्र सिंह ने सिंचाई विभाग मुख्यालय सभागार मे विभिन्न महात्वाकांक्षी सिंचाई परियोजनाओं की गहन समीक्षा की। इस मौके पर .प्रमुख सचिव जलशक्ति टी.बेंकटेश ने योजनाओं की उपलब्धिओं को विस्तार से बताया। प्रमुख अभियंता विभागाध्यक्ष ए.के.श्रीवास्तव ने विभिन्न योजनाओं की रोचक प्रस्तुति कर सिंचाई विभाग की बारिकीयो की प्रस्तुति की।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जलशक्ति मंत्री ने कहा कि.प्रधानमंत्री के जलशक्ति के अभिनव एवं अपूर्व अभियान को सफल करना हम लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है, उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व मे उ.प्र.सरकार ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कर अभिनंदनीय कार्य कर रही है।
डा.सिंह ने नये तेवर, नये कलेबर,नये हौसले व नये फैसले की पारदर्शी कार्य संस्कृति अपनाने की अपेक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि योजनाओं को कागजी नहीं जमीनी हकीकत पर उतारें ताकि कम जल मे अधिक फसल उत्पादन कराकर किसानों की दुगुनी आमदनी बढ़ा सकें मंत्री महोदय ने लक्ष्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए. आपने प्रति दिन मोनीटरिंग की करने की हिदायत देते हुए कहा हमें उ.प्र.के जलशक्ति विभाग को देश मे पहलेस्थान पर लाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बैठक में मुख्यमंत्री सलाहकार के.वी.राजू ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...