पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर बेवजह की जा रही गोलाबारी का करारा जवाब देते हुए सेना ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में सीमा पार पांच पाकिस्तान सैनिकों को मार गिराया। एक दर्जन से अधिक बंकर भी जवाबी कार्रवाई में तबाह हुए हैं। पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी में एक जवान घायल हो गया, जबकि कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। लगातार हो रही गोलाबारी से एलओसी से सटे गांवों में दहशत है।
उड़ी सेक्टर के कई इलाकों में सेना की अग्रिम चौकियों तथा रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार से ही गोलाबारी की जा रही है। सेना की ओर से भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया। सूत्रों के अनुसार इसमें बाज इलाके में पांच पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और कई बंकर तबाह हो गए। अब भी गोलाबारी जारी है।
पुंछ जिले के बालाकोट और मेंढर सेक्टर में सुबह नौ बजे सेना की चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे गए। इसकी चपेट में आने से इंजीनियरिंग रेजीमेंट व 12 मद्रास में तैनात जवान गोविंद सिंह जख्मी हो गया। कई मकान टूट गए। दोपहर तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी रही। नियंत्रण रेखा से सटे कुछ स्कूलों में गोलाबारी के चलते छोटे-छोटे बच्चे फंस गए। उन्हें सेना ने गोलाबारी के बीच स्कूलों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
सीमापार से हुई फायरिंग में मोहम्मद सादिक निवासी ननजोट की पशुशाला पर गोला गिरने से उसमें बंधी चार भैंसें मारी गई। इसके अलावा उसका मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। गांव संदोट निवासी मोहम्मद सदाकत की कार गोलाबारी में क्षतिग्रस्त हो गई। राज्य में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलाबारी से दहशत का माहौल है।
राजोरी जिले के मंजाकोट सेक्टर के तरकुंडी और नक्का व पंजग्राई इलाकों में भी पाकिस्तान ने गोले बरसाए। यहां करीब साढ़े 12 बजे फायरिंग जारी रही।हालांकि, इसमें किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...