अनुच्छेद 370और 35ए को हटाने को लेकर घाटी में मचे भूचाल ने कुछ ऐसे चेहरों से नकाब उठाया है जो भारत के पैसों से अलगाववादी एजेंडा चला कर भारत को ही बदनाम करते रहे हैं । वास्तव में इस विरोध के पीछे उन चन्द लोगों का अपना निजी स्वार्थ है जिन्होंने भय का माहौल खड़ा कर अपने ही कश्मीरी भाइयों के साथ फरेब करते रहे और मर्कजी हुकूमत के खिलाफ भय का माहौल बना कर देश के दीगर शूबों में मिलने वाले फायदों से उन्हें वंचित रखते रहे। पीडीपी,नेशनल कान्फ्रेंस के नेता आवाम को भड़काते रहें।
महबूबा मुफ्ती यह कह रहीं थीं कि 35ए से छेड़छाड़ हुई तो भारत का झंडा उठाने वाला कोई नहीं होगा, फारूक अब्दुल्ला ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर ऐसा हुआ तो लोग अमरनाथ भूमि आंदोलन को भूल जायेंगे और उससे बड़ा आंदोलन होगा। आजाद परिवार ने भी अपने तरह से भड़काने की कोशिश की । दरअसल ये अलगाववादी झूठ और भ्रम का मायाजाल फ़ैला कर कश्मीर को भारत से दूर रखने की साज़िश पिछले कई वर्षो से करते आ रहे हैं जिसमें स्थानीय राजनीतिक दल व अलगाववादी बराबर के साझीदार है और कश्मीरियों के असली गुनहगार है। जहाँ धारा 35ए और धारा 370 ने इन चंद लोगों को मालामाल व शक्ति संपन्न किया है वहीं लाखों कश्मीरी आवाम को उनकी मूल भूत सुविधाओं से वंचित रखा जिस पर उनका हक़ था और जो मुल्क के अन्य हिस्सों में सहज ही उपलब्ध है ।
अनुच्छेद 370व 35ए के निरस्त होने का असल मायने हैं कि विशेष दर्जे के उस आवरण का हट जाना जिससे पीछे कई दशकों की अराजकता , भ्रष्टाचार , लूट इसके सबूत है ये धाराएं कश्मीर के नागरिकों के लिए किसी अभिषाप से कम नहीं था जिसके परिणामस्वरूप जम्मू कश्मीर आर्थिक विकास में अन्य राज्यों से पीछे रह गया। जहां पूरे देश में फैक्ट्री , इंडस्ट्री और मल्टी नेशनल कंपनी के आफिस खोले जा रहे हैं जिससे उस राज्य के युवाओं नौकरी और लोगों के विकास का चौतरफा रास्ता खुलता है, वहीँ कश्मीर और कश्मीरी इससे महरूम रहें।
मैं कहना चाहूंगा अपने कश्मीरी भाइयों से कि अभी तक आप को इन स्वार्थी लोगों ने भ्रम की नींद में सुलाया था । अब समय आ गया है, उठिए नयी सुबह आपका इस्तक्बाल कर रही है आओ चलें धरती के स्वर्ग को नव विकास की रौशनी से सराबोर करदें।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...