लखनऊ:-प्रदेश की महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाति सिंह ने आज यहां बाल विकास सेवा पुष्टाहार के निदेशालय में विभागीय समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारियों एवं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब भी प्रभारी मंत्री जिले के भ्रमण पर हो तो उन्हें सुपोषण स्वास्थ्य मेले भ्रमण जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधानों को सुपोषण कार्यक्रम से अवश्य जोड़ें।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय एवं स्वच्छ पेयजल की सुविधा तथा विद्युतीकरण शत-प्रतिशत कराना हर-हाल में सुनिश्चित किया जाय। जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों का विद्युतीकरण नहीं हुआ है उनके विद्युतीकरण का प्रस्ताव 15 दिनों के अन्दर निदेशालय को भेज दिये जायं। प्रस्ताव भेजने में लापरवाही या उदासीनता पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सभी डी0पी0ओ0 को निर्देश दिये कि एक तिथि निर्धारित करके सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ बैठक की जाय तथा उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया जाय।
श्रीमती सिंह ने सभी जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी आंगनबाड़ी केन्द्रों का नियमित भ्रमण एवं निरीक्षण करें। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वच्छता एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। केन्द्रों द्वारा लाभार्थियों को उपलब्ध कराये जा रहे पुष्टाहार का पूरी पारदर्शिता के साथ वितरण सुनिश्चित किया जाय।
समीक्षा बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 एवं 2018-19 में आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण की प्रगति एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्मित भवनों के उपयोग प्रमाण पत्र, आर०आर०एस० पोर्टल पर लाभार्थियों की फीडिंग, किशोरी बालिका योजना की वेबसाइट पर फीडिंग की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही मंत्री ने हॉट कुक्ड फूड योजना के तहत उसके संचालन एवं एस0एच0जी0 के गठन सहित निदेशालय द्वारा आवंटित धनराशि के सापेक्ष एवं एफसीआई से खाद्यान्न पाने की स्थिति की गहन समीक्षा की। इसके अतिरिक्त उन्होंने ‘‘मुख्यमंत्री सुपोषण घर’’ योजना के अंतर्गत चयनित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कक्ष की उपलब्धता तथा स्थापना संबंधी सुविधाओं सहित अन्य विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार श्रीमती मोनिका एस. गर्ग, निदेशक, शत्रुघ्न सिंह सहित सभी जनपदों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...