लखनऊ- रामनामी दुपटटा,रामायण और नई हारमोनियम देकर दिलशेर को लायन्स क्लब कैन्टोनमेन्ट गोल्ड द्वारा आज सम्मानित किया गया। जी हाॅ वही दिलशेर अलीगढ वाले जो अपनी मधुर वाणी से रामायण और गीता का पाठ करते है। धर्म से मुस्लिम दिलशेर द्वारा गीता और रामायण का पाठ करने से इनके ऊपर जुलाई माह 2019 मे जानलेवा हमला हुआ। हमला करने वालो ने दिलशेर का हारमोनियम तोड दिया साथ ही धार्मिक ग्रंथ गीता और रामायण को छीन ले गये थे। अलीगढ के दिलशेर के साथ मारपीट की धटना से भारत की समन्वित संस्कृति और गंगा जमुनी तहजीब को मानने वाले लोग काफी आहत हुये थें। इसी क्रम मे लायन्स क्लब कैन्टोनमेन्ट गोल्ड के सदस्यो ने दिलशेर को रामनामी दुपटटा,रामायण और हारमोनियम देने का निर्णय लिया। जिससे देश मे दिलशेर द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द का जो वातावरण तैयार किया जा रहा है उसे बल मिल सके।
दिलशेर के अनुसार, उसने रामायण पाठ को अपनी आदत में शुमार कर लिया है। रोजाना नहाने के बाद वह रामायण पढ़ना नहीं भूलते। कई चैiपाइयां उन्हें याद हैं। वह गीता भी पढ़ते हैं। उन्होंने कहा वर्ष 1979 से रामायण का पाठ कर रहे है। दिलशेर ने कहा कि इससे मन को सुकून मिलता है।
लायन्स क्लब कैन्टोमेन्ट गोल्ड के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द हर देश के लिए आवश्यक है। अगर देश में शांति और सद्भाव है तो वह देश जल्दी विकसित हो सकता है।
लायन्स क्लब कैन्टोमेन्ट गोल्ड के सचिव रजत अग्रवाल ने आपसी सौहार्द एवं राष्ट्रीय एकता पर बल देते हुए कहा कि आज के समय में आपसी भाईचारा बनाए रखने का हरसंभव प्रयास सभी द्वारा किया जाना चाहिए।
लायन्स क्लब कैन्टोमेन्ट गोल्ड के सदस्य अमित सिंधानिया ने कहा कि भारत मे उन व्यक्तियों या समूहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाती है जो देश के सांप्रदायिक सद्भाव के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश करते हैं। दिलशेर के साथ मारपीट करने और हमला करने वालो को इसी कडी मे सजा भी मिल चुकी है।
इस मौके पर लायन्स क्लब कैन्टोमेन्ट गोल्ड के फाउन्डर चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि भारत को सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए जाना जाता है, क्योंकि यहां विभिन्न धर्मों और जातियों के लोग रहते हैं।
कोषाध्यक्ष डा0स्वप्ना गर्ग ने कहा कि जातिवाद व क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर राष्ट्र की एकता और अखंडता को मद्देनजर समाज के उत्थान में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम मे दिलशेर ने अपनी वाणी से रामायण और गीता का पाठ कर लोगो का मन मोह लिया।
इस कार्यक्रम मे लायन्स क्लब कैन्टोमेन्ट गोल्ड के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,सचिव रजत अग्रवाल, फाउन्डर सदस्य अमित सिंधानिया लायन्स क्लब के सैकडो सदस्य मौजूद थे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...