महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव की झलकिया
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान, नतीजे 24 अक्तूबर को आएंगे।
पीएम मोदी और अमित शाह की वोटरों से अपील- वोट जरूर डालें
महाराष्ट्र----महाराष्ट्र की 288 सीटों पर 3,237 उम्मीदवार तो हरियाणा की 90 सीटों पर 1169 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजलि और उनके बेटे अर्जुन के साथ बांद्रा (पश्चिम) में स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा और गीतकार गुलजार ने मुंबई के एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य और तेजस के साथ मुंबई के बांद्रा (पूर्व) में स्थित एक पोलिंग बूथ पर मतदान किया। आदित्य ठाकरे वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना के उम्मीदवार हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में पत्नी अमृता और माता सरिता के साथ मतदान किया।
अभिनेता आमिर खान बांद्रा (पश्चिम) में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के लिए पहुंचे। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और बड़ी संख्या में मतदान करें। पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति पत्नी लारा दत्ता के साथ बांद्रा (पश्चिम) में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने पहुंचे।
पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने पत्नी उज्ज्वला और बेटी प्रणति शिंदे के साथ सोलापुर में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। प्रणति शिंदे सोलापुर सेंट्रल से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
यूपी के गोरखपुर से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने मुंबई के गोरेगांव और अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने अंधेरी (पश्चिम) निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर अपने वोट डाले।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल और उनकी पत्नी वर्षा ने महाराष्ट्र के गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। भाजपा से गोपाल अग्रवाल और कांग्रेस से अमर वरडे इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में मतदान किया। वीर सावरकर को भारत रत्न दिए जाने पर उन्होंने कहा कि संघ को पिछले 90 साल से निशाना बनाया जा रहा है। लेकिन, चिंता की कोई जरुरत नहीं क्योंकि समाज एक था और एक ही रहेगा।
बारामती विधानसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुले ने वोट डाला। उनके चचेरे भाई और राकांपा नेता अजीत पवार भाजपा के गोपीचंद पाडलकर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता और बारामती विधानसभा से उम्मीदवार अजीत पवार ने अपना वोट डाला। वह भाजपा के गोपीचंद पडलकर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
मुंबई की अंधेरी पश्चिम विधानसभा में अभिनेत्री शुभा खोटे ने अपना वोट डाला।
मुंबई में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि मुझे विश्वास है कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन लगभग 225 सीटों पर जीत हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष अपनी सारी विश्वसनीयता खो चुका है और मैदान में कहीं भी नहीं है। लोग मोदी जी और फड़णवीस जी के साथ हैं।
हरियाणा---- में भाजपा की सरकार है जबकि महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन सत्ता में है। हरियाणा: पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कप्तान और पिहोवा से भाजपा उम्मीदवार संदीप सिंह ने कुरुक्षेत्र में स्थित एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। रोहतक के एक मतदान केंद्र पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मतदान किया।
करनाल में वोट डालने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पूरे राज्य में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। कांग्रेस सहित विपक्षी दल पहले ही हार चुके हैं और मैदान छोड़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लंबे दावों का कोई मूल्य नहीं है।
सीएम खट्टर ने कहा कि मैंने अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के एक अहम कर्तव्य का पालन किया है। आप लोग भी अपने कर्तव्य का पालन जरूर करें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आप लोग भी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें एवं अपने मित्रों, पड़ोसियों व परिजनों को वोट देने के लिए प्रेरित करें।
हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मतदान केंद्र तक जाने के लिए साइकिल की सवारी की
हरियाणा में अबतक आठ फीसदी और महाराष्ट्र में पांच फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। वहीं मुंबई शहर के 10 विधानसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक पांच फीसदी वोटिंग हुई है। महाराष्ट्र के लातूर जिले में हो रही भारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में लोग मतदान स्थलों पर पहुंचे हैं।
भाजपा प्रत्याशी बबीता फोगट ने गीता फोगट और अपने परिवार के साथ चरखी दादरी निर्वाचन क्षेत्र के बलाली गांव स्थित एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। बबीता फोगट यहां से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं और कांग्रेस उम्मीदवार निरपेंद्र सिंह सांगवान और जेजेपी के उम्मीदवार सतपाल सांगवान के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।
ओलंपिक पदक विजेता और बड़ौदा से बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त ने मतदान किया। वह कांग्रेस उम्मीदवार कृष्ण हुड्डा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। हरियाणा में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ट्रैक्टर पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे हैं। वह उचाना कलां से चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की प्रगति के लिए मतदान करने को कहा। उन्होंने कहा, 'वीरभूमि हरियाणा के विकास के लिए जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार सबसे बड़े अवरोधक हैं। विकासवाद और राष्ट्रवाद के लिए दिया गया आपका एक वोट हरियाणा को प्रगति के पथ पर अग्रसर रखेगा। हरियाणा के मेरे सभी भाई और बहन जलपान से पहले मतदान कर प्रदेश की विकासयात्रा में भागीदार बनें।' महाराष्ट्र की जनता से भी शाह ने ईमानदार सरकार को बनाए रखने के लिए मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, 'विकास और गरीब कल्याण को आधार मान छत्रपति शिवाजी महाराज के स्वराज के सपने को साकार करने वाली सरकार को चुनने के लिए आपका एक-एक वोट महत्वपूर्ण है। मैं महाराष्ट्र के अपने भाइयों व बहनों से अपील करता हूं कि प्रदेश में एक स्थिर और ईमानदार सरकार बनाए रखने के लिए मतदान अवश्य करें।'
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनें।' वहीं महाराष्ट्र की जनता से प्रधानमंत्री ने मराठी में ट्वीट करके मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, 'आज महाराष्ट्र की जनता यह तय करने जा रही है कि उन्हें अगले पांच साल तक सरकार चलाने का मौका किसे देना चाहिए। इसलिए मैं महाराष्ट्र के अपने सभी भाइयों और बहनों और युवा मित्रों से अपील करता हूं कि वे आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करके लोकतंत्र के इस उत्सव को समृद्ध करें।'
हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने फतेहाबाद में गांव डांगरा में बूथ नंबर 145 पर पत्नी, बेटी और भाभी के साथ वोट डाला। वहीं कुलदीप बिश्नोई ने आदमपुर के मार्किट कमेटी बूथ नंबर में पत्नी और बेटी के साथ वोट डाला। हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने अपने पैतृक गांव बहादुरपुर में वोट डाला। पंचकूला विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्ञान चंद गुप्ता ने पत्नी के साथ सेक्टर 17 विजय पब्लिक स्मार्ट स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया।
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। नतीजे 24 अक्तूबर को आएंगे। इसके अलावा 18 राज्यों की 51 विधानसभा और दो लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
उम्रभर जिस एक्ट्रेस के प्यार को तरसते रहे शम्मी कपूर, उसने एक झटके में तोड़ दिया था दिल
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...