ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मंत्री द्वारा नव नियुक्त 38 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये
Lucknow-उत्तर प्रदेश के ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री ब्रजेश पाठक ने लोक सेवा आयोग से चयनित 38 सहायक अभियंताओं को नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रदेश सरकार का महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि गांव के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न निर्माण कार्य कर रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी एवं केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल में लाने में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का अहम योगदान है।
श्री पाठक आज स्थानीय गन्ना संस्थान स्थित सभागार में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय मंथन कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने नव नियुक्त सहायक अभियंताओं से कहा कि वे अपने दायित्वों को निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से सम्पादित करें ताकि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और तेजी से आगे बढ़ते हुए सरकार की छवि को उजागर करंे। उन्होंने कह कि नव नियुक्त सहायक अभियंता ग्रामीण क्षेत्रों की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापरक एवं समयसीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्यों के सम्पादन में अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा करें।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मंत्री ने कहा कि अभियंताओं को ग्रामीणों के बीच में रहकर और उनसे सामंजस्य बनाकर अपने कार्यों को करना पड़ता है। कभी-कभी विपरीत परिस्थितियों में भी कार्य करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विभाग के पास अपना कोई बजट नहीं होता है। वह दूसरे विभागों से काम लेकर उन्हें पूर्ण करता है। साथ ही जनपदीय विभागों से कार्य प्राप्त कर उन्हें समय से पूर्ण करता है। उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने त्वरित योजना के तहत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कार्य दिया था जिसे नवम्बर, 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है।
श्री पाठक ने अभियंताओं से कहा कि जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं उन कार्यों को पूरी गुणवत्ता एवं पारदर्शिता से पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि जो अभियंता अच्छा कार्य करेंगे उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा।
अपर मुख्य सचिव श्री इफ्तिखारूद्दीन ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा शासन की योजनाओं के अन्तर्गत सुदूर ग्रामीण अंचलों में सड़कें एवं भवनों का निर्माण कार्य कराया जाता हे। विभाग का अपना कोई बजट नहीं है विभाग द्वारा अन्य शासकीय विभागों द्वारा डिपाजिट मद में उपलब्ध करायी गयी धनराशि के अन्तर्गत निर्माण कार्य सम्पादित कराये जाते हैं।
निदेशक ग्रामीण अभियंत्रण विभाग आर0एस0 गंगवार ने कहा कि निर्माण कार्यों को तेजी से समयबद्ध पूर्ण किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः से पालन किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता एस0एन0 पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता (माॅनीटरिंग) रूपेश वर्मा सहित कार्यशाला में समस्त अधीक्षण अभियंता/अधिशासी अभियंता एवं नव नियुक्त सहायक अभियंतागण ने भाग लिया।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...