NEW DELHI-उ.प्र.के जलशक्ति मंत्री डॉ महेन्द्र सिंह ने आज अपने दिल्ली प्रवास के दोरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भेंट कर योगी सरकार द्वारा उ.प्र.मे जलशक्ति विभाग के अन्तर्गत चलाई जा रही प्रमुख महात्वाकांक्षी परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि वर्षों से अधूरी पड़ी बाण सागर पहुंच बांध,पथरयी बांध पहाड़ी बांध लहचूरा बांध, गुंटा बांध मौदहा तथा जमरार बांध आदि योजनाओं को पूरा कर 2 लाख 66 हजार 666 हेक्टेयर सिंचन क्षमता वृद्धि कर लगभग 2.35 लाख किसानों को लाभान्वित किया है।
बुन्देलखण्ड मे 8384 खेत तालाबों का निर्माण कराया गया,50 लाख किसानों को कम जल से अधिक फसल लेने हेतु ड्रिप-स्प्रिंकलर सिंचाई नवीन पद्वति से लाभन्वित किया गया।प्रदेश मे निशुल्क बोरिंग योजना से161485 हेक्टेयर सिंचन क्षमता की बढ़ोतरी हुई है।
भूगर्भ जल संरक्षण एवं संचयन एवं सम्वर्द्धन हेतु सुसंगत कानून बना कर रैन वाटर हारवेस्टिंग प्रणाली को अनिवार्य किया जा रहा है। सरकार के भागीरथ प्रयासों से गंगा नदी को निर्मल, भव्य और सदानीरा बनाया जा रहा है।गंगा जल शुद्धता के सुखद उल्लेखनीय परिणाम आरहे है।प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नवीनतम सर्वे के अनुसार बीओडी स्तर मे काफी कमी आई है ।
सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार कानपुर डाउनस्ट्रीम मे टोटल कालीफार्म एक लाख 20 हजार से घटकर 33 हजार व फीकल काँलीफार्म 47 हजार से घटकर 21 ही रह गये। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ने उ.प्र.सरकार सराहनीय प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...