Lucknow-Traffic की पाठशाला में RJ प्रतीक के मॉर्निंग शो पर प्रोफेशनल बाइकर्स शामिल हुए और लोगों को ट्राफ़िक के प्रति जागरुक किया गया । महिला बाइकरस ने लोगों के महिला ड्राइवर के प्रति आम धरना को ग़लत बताया और कहा की वो भी ज़िम्मेदारी से गाड़ी चलाती हैं ।
महिला बाइकर करुणा ने अपने दोस्त के खोने की दुःख भरी कहानी बताई की कैसे एक रॉंग साइड से आ रही कार ने फ्लाई ओवर पर बाइक को टककर मारी और दोस्त की फ्लाई ओवर से गिरकर जान चली गयी । कई राज्यों का सोलो ट्रिप कर चूके बाइकर जीतेन्द्र ने कहा एक हाथ में मोबाइल और दूसरे से एक्सेलेटर से रफ़्तार भरना भयावह हैं , बाइकर देविना ने कहा अगर हम ज़िन्दगी पर नियंत्रण रखने की बात करते है तो सड़कों पर क्यों नहीं, वहीं हज़ारो बाइकर्स का ग्रुप लेकर इंडिया राइडिंग रेस्पॉन्सिबिली कैम्पेन को रन करनेवाले जयवर्धनम ने कहा फ्लाई ओवर्स पर रॉंग साइड से आने वाले अपनी ज़िन्दगी को ख़त्म करने का काम खुद ही करते है ,नशे की हालत में बाइक या कार चलना आज के युवाओ के बीच में बहुत आम हो गया है ,ऐसे लोग ही अगले दिन अख़बार में बुरी खबरों केकारण बनते है ।
महिला बाइकरस ने लड़कियों से अपील की वो लड़की है इसका मतलब ये नहीं की सुरक्षा के नियम आपके लिए दूसरे होंगे, सड़कों पर फैशन न बिगड़े ये सोचकर हेलमेट न लगाना खतरे को दावत देने जैसा है । RJ प्रतीक ने कहा की लखनऊ अब एक बड़ा शहर है और ट्राफ़ीक में फँसने से बचने के लिए जनता को ट्रैफिक रूल्स के प्रति ज़िम्मेदार बनाना होगा ।मिर्ची पर ट्राफीक की पाठशाला इस पूरे महीने चलेगी ।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...