kanpur-रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और केंद्र में सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र में तय समय सीमा के अंदर अपनी बहुमत सिद्ध करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनाने की पूरी कोशिश है और महाराष्ट्र का हित भी देवेंद्र फडणवीस तथा अजीत पवार की जोड़ी में है। रामदास अठावले रविवार को कानपुर के रूमा स्थित एक कॉलेज में जनाधिकार रैली को संबोधित करने शहर आए थे। चकेरी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रामादेवी स्थित दुर्गा भवन में स्वागत किया गया।
मीडिया से बात करते हुए अठावले ने कहा, महाराष्ट्र में भाजपा बहुमत सिद्ध करेगी। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका के फैसले के बारे में अभी जानकारी नहीं है। भरोसा है कि देवेंद्र फडणवीस व अजीत पवार बहुमत सिद्ध कर लेंगे।' उन्होने एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'यदि तीनों दलों के पास बहुमत था तो अभी तक उन्होने क्यों साबित नही किया। तीनों दल इतने दिनों में केवल मीटिंग ही करते रहे। महाराष्ट्र का किसान और जनता परेशान हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'अब जब भाजपा की सरकार बन रही है तो सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान है। वहीं देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार की ही सरकार महाराष्ट्र में बनेगी। इसके लिए प्रयास जारी हैं। किसी भी विधायक पर दबाव नहीं बनाया जा रहा है। महाराष्ट्र का हित फडणवीस और अजीत पवार की सरकार में ही निहित है।'
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...