Lucknow-कांग्रेस महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी शुक्रवार को दो दिन के दौरे पर लखनऊ आ रही हैं। यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर राष्ट्रीय सचिव और विभिन्न प्रकोष्ठों-विभागों के साथ वह संगठन के कामकाज और 14 दिसम्बर को नयी दिल्ली में प्रस्तावित ‘भारत बचाओ रैली’ की तैयारियों की समीक्षा करेंगी।
प्रियंका गांधी सुबह एयरपोर्ट से सीधे पूर्व मंत्री दीपा कौल के गोखले मार्ग स्थित आवास पर जाएंगी। दीपा कौल पूर्व केन्द्रीय मंत्री शीला कौल की बेटी हैं जो स्व. इंदिरा गांधी की नजदीकी रिश्तेदार थीं। नई टीम के गठन के बाद उन्होंने रायबरेली में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में नए पदाधिकारियों को कुछ लक्ष्य दिये थे, उस पर भी वह बात करेंगी।
वही दूसरी तरफ अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के आह्वान पर दिल्ली के रामलीला मैदान में आगामी 14 दिसम्बर 2019 को आयोजित भारत बचाओ रैली की तैयारियों एवं संगठनात्मक मुद्दों को लेकर आज उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कार्यसमिति एवं जिलाध्शहर चेयरमैन की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेशीय चेयरमैन रेहान खालिद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। प्रदेश चेयरमैन श्री रेहान खालिद ने सभी जिला एवं शहर चेयरमैन से अपने अपने जिलों से भारी संख्या में लोगों को रैली में पहुंचाने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी उ0प्र0 जुबेर खान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ,प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं अल्पसंख्यक विभाग प्रभारी दीपक कुमार मौजूद रहे। बैठक का संचालन प्रदेश कोआर्डिनेटर आसिम मुन्ना ने किया।
इस मौके पर सभी वरिष्ठ नेताओं ने अल्पसंख्यक विभाग के सभी पदाधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में 14 दिसम्बर को दिल्ली पहुंचने का आवाहन किया।
बैठक में प्रमुख रूप से शहनवाज खान, अख्तर मलिक, हसन मेंहदी, गुलजार अख्तर, तो0 तलहा, अब्दुल रहमान, तमजीद अहमद, जावेद कमाल, मो0 जियाउद्दीन अंसारी, आफताब हैदर, रौशन अंसारी, मो0 शाबिर खान, अरशद अली, आफताब खान एवं अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मौजूद रहे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...