लखनऊ-राष्ट्रीय क्रान्तिकारी समाजवादी पार्टी द्वारा उन्नाव पीड़िता को आज श्रन्द्धांजली देते राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने माॅग की कि अभियुक्तों को तत्काल फांसी दी जाये। उन्होने इस समबन्ध मे चार सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा।
उन्होने चार सुत्रीय माॅग पत्र जो कि उपजिलाधिकारी को सौपा वह निम्नलिखित है।
1-यदि दिल्ली में 7 वर्ष पूर्व घटित निर्भया कांड में दोषियों को तुरंत फांसी दे दी गई होती तो देश में संभवत हैदराबाद, उन्नाव, बक्सर जैसे हमारे देश में इस तरह की अन्य जघन्य घटनाएं नहीं होती।
2-आपको अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश के केवल उन्नाव जनपद में ही जनवरी 2019 से नवंबर तक 86 रेप की घटनाएं हो चुकी है व महिलाओं से छेड़छाड़ के 185 मामले सरकारी आकड़े में दर्ज है जबकी कितने ऐसे केस है जो प्रकाश में नहीं आए हैं इसी तरह देशभर में अनगिनत घटनाएं हुई है।
3-उन्नाव गैंगरेप पीड़िता जो दिनांक 4 दिसंबर 2019 को हैदराबाद जैसी हैवानियत की शिकार हुई उसके साथ यह घटना के अंजाम देने वाले पांच आरोपियों द्वारा उसके ऊपर चाकू मारकर जानलेवा हमला कर उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर मार डालने की कोशिश की गई आग की लपटों से घिरी 500 मीटर चीखते हुए भागे फिर बेसुध होकर गिर गई और मौत से लड़ते हुए आखिर की बेटी ने दम तोड़ ही दिया।
4-उन्नाव में ही विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व साथियों द्वारा पूर्व में किए गए गैंगरेप में भी पीड़ित परिवार के कई लोगों की हत्या हो चुकी है, अतःऐसे आरोपियों को फांसी मृत्यु हेतु कानून बनाए जिसमें बेटियां बैखोफ हो कर जीवन जी सके।
राष्ट्रीय क्रान्तिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि उनकी माॅगो पर जल्द सरकार निर्णय नही लेती तो महिलाओ और बच्चियो के सम्मान मे एक बहुत बडे आन्दोलन की रूपरेखा तय की जायेगी।
गांधी प्रतिमा पर श्रन्द्धांजली सभा में प्रमुख रूप से गोपाल राय, पवन सिंह, राष्ट्रीय क्रान्तिकारी समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव नेहा राय, फौजी किशन लाल गौड़, अरविंद सिंह, सीता, मनीष सिंह, रामकृपाल शुक्ल, आलोक श्रीवास्तव, डा. आशीष गुप्ता, विकास, आरिफ, यस, रोहन, हीरालाल शास्त्री, प्रांजुल व अन्य सैकड़ो लोग शामिल थें।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...