बिहार थाना क्षेत्र की गैंगरेप पीड़िता की छोटी बहन की रविवार की देर रात हालत बिगड़ गई। परिजन इलाज के लिए उसे सुमेरपुर सीएससी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार चल रहा है। सीने में दर्द व रक्तचाप बढ़ने से हालत बिगड़ी थी। इलाज के बाद हालात सामान है।
पीड़िता की छोटी बहन की रात करीब 12 बजे सीने में दर्द व घबराहट शुरू हो गई। हालत बिगड़ने पर परिजन युवती को आनन फानन सुमेरपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर इमर्जेंसी में तैनात ईएमओ शैलेश त्रिपाठी ने उसका उपचार शुरू किया गया है। सोमवार की सुबह ईएमओ डॉ. ब्रजकिशोर ने बताया कि युवती की हालत सामान्य है। सभी जांचें करवा दी गई हैं।
उधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने पीड़िता की बीमार छोटी बहन की देखरेख के लिए महिला आरक्षी को भी तैनात कर दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. शरद पाण्डेय व फिजीशियन डॉ. वीपी तिवारी ने चेकअप किया है। डॉक्टरों का कहना है कि सीने में दर्द व रक्तचाप बढ़ने की वजह से हालत बिगड़ी थी। अब उसकी हालत सामान्य बताई है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...