लखनऊ -भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने आज कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक भारतीय शरणागत वत्सलता के स्वभाव की मूल पंरपरा का वाहक है। इससे न केवल सदियों से यातना झेल रहे लाखो लोगो को सम्मान व गरिमा के साथ जीवन जीने का अधिकार मिलेगा बल्कि देश की एकता को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास का मंत्र दिया था। केन्द्र सरकार उसी भावना से कार्य कर रही है। बिना किसी वजह से मूल अधिकारों व सुविधाओं से वंचित हिन्दु-बौद्ध-पारसी व ईसाई परिवारों को संवैधानिक हक दिलाने को ओर कदम बढ़ाकर भाजपा ने जनता के प्रति अपनी बचनबद्धता प्रदर्शित की है।
उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने धार्मिक आधार पर देश का विभाजन कराया और उसके बाद भी लम्बे समय तक सत्ता में रहकर संविधान और मानवीय गरिमा की हत्या करती रही। वह एक बार फिर बिल के बारे में भ्रम फैलाकर अपना जन विरोधी चेहरा उजागर कर रही है। देश के यशस्वी गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने लोकसभा में बिल के एक-एक प्राविधानों के बारे में विस्तार से बताकर जनता को अवगत करा दिया है कि कांग्रेस सहित तमाम परिवारवादी दलों की ओर से उठाये गए सवाल दुषप्रचार मात्र है। जिस तरह से लोकसभा में यह बिल पास हुआ है, हमें आशा है राज्यसभा में भी सभी सदस्य आगे बढकर बिल को पास कराएगें।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...