अवैध मदिरा के कारोबार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय
लखनऊः-राजस्व लक्ष्यांे की पूर्ति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाये, प्रवर्तन कार्य प्रभावी एवं गुणवत्ता पूर्ण करें, मदिरा की दुकानों की नियमित चेंकिग की जाये, मदिरा की दुकानों से एम0आर0 पी0 के ऊपर से विक्रय न होने दें, विषाक्त मदिरा के सेवन से जन हानि की घटनायें न होने पायें, इसके लिए अधिकारी सतर्क रहे, अधिकारी क्षेत्र में उपस्थित रहे, शिकायतों एवं मुखबिरों को गम्भीरता से लेकर उस पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
यह निर्देश प्रदेश के आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने आज डालीबाग लखनऊ स्थित गन्ना किसान संस्थान के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि विभागाीय कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी और भ्रष्ट आचरण करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अवैध मदिरा के व्यापार के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। प्रदेश में शीरे का यथोचित उपयोग हो तथा इस कच्चे माल को व्यर्थ न जाने दिया जाय। शीरे की तस्करी न होने पाये यह निर्देश अधिकारियों को दिये। प्रदेश में एथेनाल के आवागमन/निकासी को काफी सुगम कर दिया गया है तथा समस्त कार्यवाही आनलाइन की जा रही है। उन्होंने आसवनी में नियुक्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि एथेनाल में निकासी में किसी प्र्रकार की बाधा न आने दें।
आबकारी मंत्री ने विषाक्त मदिरा के सेवन से होने वाली जनहानि को रोकने के लिये मिथाइल अल्कोहल के आवागमन पर कड़ी निगाह रखने, स्प्रिट उतरने के अड्डों को चिन्हित कर समय-समय पर वहां दबिश कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जाडे़ के दिनों में मदिरा तस्करी रोकने के लिए गश्त बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रदेश में राजस्व बढ़ोत्तरी हेतु अधिक से अधिक बार खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों की पदोन्नति सुनिश्चित करने, सेवानिवृत्त कार्मिकों के देय एवं अन्य भुगतान समय से करने तथा विभागीय कर्मचारियों के संगठनों की मांग पर तत्काल सम्यक विचार कर अपेक्षित निर्णय लिये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
प्रमुख सचिव आबकारी डाॅ0 संजय आर0 भूसरेड्डी ने कहा कि माह नवम्बर 2019 तक 17424 करोड़ रूपये का राजस्व विभाग को प्राप्त हुआ है। उन्हांेने अधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य सुनिश्चित करने के लिये कडे़ परिश्रम करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर आबकारी आयुक्त पी0 गुरू प्रसाद एवं वरिष्ठ आबकारी अधिकारी उपस्थित थे।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...