पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के पूर्व विधायक बलदेव सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से कितनी खुशी हुई है, मैं बता नहीं सकता। इसी खुशी में मैं अपना शरीर हिंदुस्तान को दान करता हूं। मेरे मरने के बाद मेरे शरीर का हर हिस्सा देश के काम आ सके, ये भी कम है।
हिंदुस्तान की सरकार ने हमें इस बिल के जरिए जीवनदान दिया है। बलदेव सिंह इस समय खन्ना के मेन बाजार में एक कपड़े की दुकान पर सात हजार रुपये प्रति माह पर काम कर रहे हैं। बलदेव दुकान के मालिक का बार बार धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने उनको काम देकर उनके परिवार को भूख से बचाया।
बता दें कि इससे पहले भी पाक के पूर्व विधायक बलदेव सिंह ने नागरिकता संशोधन बिल पर खुशी जाहिर की थी और कहा था कि यह बिल हमारे लिए अमृत से कम नहीं है। इससे हमें जीने की राह मिल गई। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार का तहे दिल से धन्यवाद भी किया भावुक बलदेव ने कहा कि इस बिल से पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों को हिंदुस्तान की सरकार ने जीवनदान दिया है। उन्होंने हिंदुस्तान की सरकार खास तौर पर गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद किया।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...