सीबीआई ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) चंदर शेखर को 25 लाख रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने डीआरई के वरिष्ठ अधिकारी के अलावा एक बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया है, जो उनकी जगह घूस लेते रंगे हाथ सीबीआई के हत्थे चढ़ा है।
एडीजी शेखर के नोएडा, दिल्ली और लुधियाना के ठिकानों पर तलाशी चल रही है। डीआरआई की वेबसाइट के मुताबिक, चंदर शेखर पंजाब के लुधियाना में एडीजी के रूप में तैनात हैं। अधिकारियों ने बताया कि एडीजी शेखर की ओर से 25 लाख रुपये रिश्वत लेते बिचौलिए को पहले गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उससे पूछताछ हुई, जिसमें लुधियाना के एडीजी का नाम सामने आया। संदेह के घेरे में आए डीआरआई के वरिष्ठ अधिकारी को बाद में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अधिकारी से सीबीआई पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी को शक है कि रिश्वत की रकम और बढ़ी हो सकती है। सीबीआई ने मामले पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि छानबीन चल रही है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...