Expressnews7

गरीबो के अलाव वाली लकडियो पर नगर निगम डाल रहा है डाका

गरीबो के अलाव वाली लकडियो पर नगर निगम डाल रहा है डाका

2020-01-03 15:20:42
गरीबो के अलाव वाली लकडियो पर नगर निगम डाल रहा है डाका

जोन चार के जोनल अधिकारी राजेश सिंह और इन्जिनियर महेश वर्मा,सुरेश मिश्रा मुख्यमन्त्री के आदेशो की उडा रहे है धज्जिया
लखनऊ-एक तरफ प्रदेश के मुख्यमन्त्री भंयकर पड रही ठन्ड मे गरीब जनता के रहने के लिये रैन बसेरो और अलाव के लिये लकडियो की व्यवस्था मे दिन रात एक किये हुये है। वही दूसरी तरफ नगर निगम लखनऊ मुख्यमन्त्री के अच्छे मन्सूबो पर पानी फेरने का काम कर रहा है। रोजाना अलाव के नाम पर नगर निगम लाखो रूपये की लकडी खरीद रहा है पर अलाव के प्वाइन्ट पर लकडियो को न डालकर नगर निगम उन लकडियो पर डाका डाल रहा है।
मामला नगर निगम जोन चार से जुडा है जहाॅ कागजो मे 90 जगहो पर अलाव जलाने का ढिढोरा पीटा जा रहा है मगर सात आठ चुनिन्दा जगह को छोडकर कही पर भी अलाव के लिये लकडी नही डाली जा रही हैै। नगर निगम जोन चार के इस कारनामे से जहाॅ उन गरीबो को जिनका कोई माई बाप नही है उनके साथ नाइन्साफी कर रहा है वही मुख्यमन्त्री के द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यो पर पानी फेरने का काम भी नगर निगम कर रहा है।
जोनल अधिकारी राजेश सिंह उडा रहे है मुख्यमन्त्री के आदेशो की धज्जिया-
अलाव न जलने की सबसे ज्यादा शिकायते जोन चार मे आयी है। जोन चार मे कागजो पर तो 90 जगहो पर अलाव जल रहा है मगर इस सवाददाता ने बीती रात उन 90 जगहो मे कुछ चुन्निदा जगहो पर जाकर देखा तो उन जगहो पर अलाव के लिये लकडिया नही डाली गयी थी। जबकी राजेश सिंह ने यह स्वीकार किया कि उनके जोन मे कुल 90 जगह अलाव के लिये लकडिया डाली जा रही है। इन जगहो पर अलाव न जलने की शिकायत स्ंवयसेवी सस्थाओ और स्वच्छता प्रोत्साहन सीमित के सदस्यो ने जोन चार के जोनल अधिकारी राजेश सिंह से मौखिक और लिखित रूप से की बाऊजूद जोनल अधिकारी राजेश सिंह ने अलाव के प्वाइन्ट पर अलाव के लिये लकडियो की व्यवस्था नही करायी।
जोन चार के इन्जिनियरो ने नही उठाया फोन-इस समबन्ध मे जोन चार के इन्जिनियर महेश वर्मा को हमारे संवाददाता ने फोन कर वस्तुस्थिति जानने की कोशिश की तो उन्होने फोन नही उठाया।
इस समबन्ध मे जोन चार के जूनियर इन्जिनियर सुरेश मिश्रा को भी हमारे संवाददाता ने फोन कर वस्तुस्थिति जानने की कोशिश की तो उन्होने भी फोन नही उठाया।
कहने का तात्पर्य यह है कि मुख्यमन्त्री की मंशा कितनी साफ और पारदर्शी क्यो न हो अगर नीचे का अधिकारी और कर्मचारी अपने अपने दायित्यो की पूर्ति ठीक ढंग से नही करेगे तो मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ कितना कुछ अच्छा क्यो न कर ले वह अच्छा नही हो सकता।
इस मामले की शिकायत मुख्यमन्त्री के पोर्टल पर भी की गयी है। शिकायतकर्ताओ ने एैसे संवदेनशील मामले मे जोनल अधिकारी राजेश सिंह द्वारा संवदेनहीन बनने को लेकर उन्हे तत्काल जोन चार से हटा कर इनके पूर्व के जोनल अधिकारी को वापस बुलाने की माॅग की। कई लोगो ने राजेश सिंह के पूर्व के जोनल अधिकारी की तारीफ करते हुये कहा कि उनको सिर्फ एक फोन कर देने पर समस्या का समाधान हो जाता था पर राजेश सिंह अपने दायित्यो को निर्वहन करने के प्रति गम्भीर नही है।
इस मामले मे मुख्यमन्त्री का साफ सन्देश है कि गरीबो और बेसहारा लोगो को इस ठन्ड मे रैन बसेरो और अलाव के लिये प्र्याप्त लकडियो की व्यवस्था करायी जाये इसके बाऊजूद नगर निगम जोन चार के जोनल अधिकारी राजेश सिंह और इन्जिनियर महेश वर्मा मुख्यमन्त्री के आदेशो की धज्जिया उडा रहे है।

 


झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले नवजात

झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर...

झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री...

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...

वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा, लगाए गए विशेष बैनर

वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री...

वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...

Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में होगा रावण दहन, रामलीला के बाद फूंका जाएगा लंकेश का पुतला

Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ...

Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...

यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, IMD ने दिया ये लेटेस्ट अपडेट

यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में...

यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...

UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान समेत 17 IPS अफसर बदले,

UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के...

UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...

ExpressNews7