पश्चिम बंगाल में बर्द्धमान रेलवे स्टेशन इमारत का एक हिस्सा शनिवार शाम गिर गया। यह जानकारी पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने दी। पूर्वी रेलवे की ओर से आई जानकारी के अनुसार घटना के बाद रेलवे के तमाम अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। स्टेशन के प्रवेश द्वार के पास हुए इस हादसे में कई यात्रियों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि मलबा हटाकर दबे घायल लोगों को बाहर निकाला गया है।
पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ''बर्द्धमान में स्टेशन इमारत का एक हिस्सा रात आठ बजकर 10 मिनट पर धराशायी हो गया। एक अधिकारी ने कहा कि जहां इमारत का हिस्सा गिरा है वहां निर्माण गतिविधि चल रही थी। बर्द्धमान रेलवे स्टेशन कोलकाता से करीब 95 किलोमीटर दूर व्यस्त हावड़ा नयी दिल्ली लाइन पर है। पूर्वी रेलवे के जनरल मैनेजर सुनमीत शर्मा ने बताया कि बर्धमान रेलवे स्टेशन की इमारत का एक हिस्सा आज रात लगभग 8:30 बजे ढह गया। इस घटना में घायल हुए दो लोगों को अस्पताल भेज दिया गया, जबकि चार अन्य को प्राथमिक उपचार दिया गया।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...