नेपाल में छुट्टियां मनाने गए भारतीय दल के आठ लोगों की मौत होटल के कमरे में दम घुटने की वजह से हो गई। मृतक केरल के तिरुवनंतपुरम व कोझिकोड के रहने वाले दो परिवार हैं। इनमें चार बच्चों की भी जान गई है। ये सभी भारत लौटने से एक दिन पहले मकवानपुर जिले के दमन के एक रिसोर्ट में रुके थे। रात को सर्दी से बचाने के लिए कमरे में लगाए गैस हीटर की वजह बनी कॉर्बन मोनोऑक्साइड के चलते सभी सोते हुए बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से काठमांडू लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
नेपाल पुलिस के अनुसार केरल से आए 15 पर्यटकों का दल लोकप्रिय पर्वतीय स्थल पोखरा गया था। रात दस बजे वहां से लौटते हुए सभी थाहा नगरपालिका के सिम भंज्यांग में होटल एवरेस्ट पैनोरमा रिसोर्ट में रुका था। मंगलवार सुबह इनमें से आठ लोग अपने कमरे में बेहोश मिले। दरअसल, जिस इलाके में ये रुके थे वह समुद्र तल से 2500 मीटर ऊंचाई पर है। इसके चलते वहां पहले ही ऑक्सीजन कम होती है। ऐसे में कॉर्बन मोनोऑक्साइड का उन पर ज्यादा घातक असर हुआ।
एक ही कमरे में रुके थे दो परिवार-होटल प्रबंधक के अनुसार इस दल ने चार कमरे बुक किए थे, लेकिन इनमें से आठ एक ही कमरे में रुके थे। इस हादसे में प्रवीण नायर (39), उनकी पत्नी शरण्या (34) और तीन बच्चे श्रीभद्रा (9), अबिनाब सूर्या (8) और अभि नायर (7) और कोझिकोड के रंजीत कुमार टीबी (36), उनकी पत्नी इंदु रंजीत (34) और बेटे वैष्णव रंजीत (2) की मौत हुई है।
इस हादसे में प्रवीण का पूरा परिवार खत्म हो गया। मृतकों में प्रवीण कुमार नायर (39) उनकी पत्नी शरण्या नायर (34) और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। प्रवीण के रिश्तेदार ने बताया कि वह दुबई में इंजीनियर थे, वह दो सप्ताह पहले छुट्टियों में घर आए थे।
प्रवीण के चाचा के बालाचंद्रन ने कहा कि तिरुवनंतपुरम के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के 1995 बैच के पांच दोस्तों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ घुमने की योजना बनाई थी। वे पिछले शनिवार को कोच्चि से चले गए थे। हमें विश्वास नहीं हो रहा है कि प्रवीण का पूरा परिवार खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उन सभी की दम घुटने से मौत हो गई है। बालाचंद्रन ने कहा कि नायर के पिता ने उन्हें बताया कि जब वे सोने जा रहे थे उससे पहले उन्होंने पोते के साथ बात की थी।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...