नई दिल्ली. दिल्ली के भजनपुरा में एक कोचिंग सेंटर की छत गिरने की खबर सामने आई है. घटना में कोचिंग में पढ़ने वाले 13 छात्र घायल हो गए हैं. घायलों को पास के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ छात्रों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी. जबकि 8 छात्र अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलवे में दबे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. डीसीपी के मुताबिक, हादसे में 3 बच्चों और एक टीचर की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि एक की अस्पताल में मौत हुई है. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई है.
भजनपुरा हादसे में मृतकों के नाम
1 - 6 वर्षीय फरहा
2- 14 वर्षीय देशु
3 - 12 वर्षीय कृष्णा
4 - 37 वर्षीय उमेश (शिक्षक)
बताया जा रहा है कि जिस समय कोचिंग सेंटर की छत गिरी, उस समय वहां कई छात्र मौजूद थे. हादसे की चपेट में आने से 13 छात्र घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. छत गिरते ही इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की रेस्क्यू टीम और दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गईं. मिली जानकारी के मुताबिक, घटना करीब 4.30 बजे की है. दमकल विभाग के अनुसार, पहले 4 दमकल मौके पर थी. लेकिन जब पता चला दो फ्लोर गिर गए है तो गाड़ियों की संख्या बढ़ाई गई. फिर 7 दमकल मौके पर पहुंची.
घटना में कुल 13 लोग घायल हुए है. घायलों में बिल्डिंग के मालिक और कोचिंग सेंटर चलाने वाले भी शामिल थे. एम्बुलेंस भी दूर खड़ी थी क्योंकि गली सकरी थी. अब कोई अंदर नहीं फंसा हुआ है. जिस बिल्डिंग में हादसा हुआ वो 4 फ्लोर की बिल्डिंग थी. ऊपर के दो फ्लोर गिरे हैं. नीजे के फ्लोर पर लोग रहते थे. सकरी गली के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आई.
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...