अभिभावकों को अपने बच्चों से तकनीकी के प्रयोग पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए जिससे बच्चे वर्तमान तकनीकी समय में तकनीकी का बेहतर से बेहतर लाभ उठा सकें और इसके दुष्परिणामों से बच सकें
लखनऊ-आज के दौर में सभी के पास स्मार्टफोन है। सभी को साइबर सेफ्टी के बारे में जानकारी होनी चाहिए खासकर हमारे युवाओं को। सभी बच्चों को मोबाइल और इंटरनेट से जोड़ने के साथ-साथ उसके प्रयोग के बारे में भी जानकारी दी जानी चाहिए। हम सभी अभिभावकों का यह दायित्व है कि अपने बच्चों को इसके फायदे एवं दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दें। यह विचार प्रदेश की महिला कल्याण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाति सिंह ने आज यहां गोमती नगर में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित महिला जागरूकता कार्यक्रम के द्वितीय सत्र के दौरान अपने संबोधन में कही।
महिला कल्याण मंत्री ने ‘वी थिंक डिजिटल’ के लांचिंग पर कहा कि उन्होंने कहा की तेजी से बढ़ते एवं सर्व सुलभ इंटरनेट, साइबर क्राइम के लिए भी जिम्मेदार है, उसको रोकने के लिए सभी अभिभावकों को अपने बच्चों से इस पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए। जिससे बच्चे वर्तमान तकनीकी समय में तकनीकी का बेहतर से बेहतर लाभ उठा सकें और इसके दुष्परिणामों से बच सकें। उन्होंने कहा कि तकनीकी का सही ज्ञान एवं उपयोग वर्तमान समय में वरदान है। उन्होंने कहा कि घर में बेटी हो या बेटा एक ही तरह से उनका लालन-पालन करें, किसी भी प्रकार से पक्षपात ना करें। उन्होंने कहा कि दोनों को ही बेहतर से बेहतर शिक्षा दें। उन्होंने कहा कि दोनों का बेहतर पालन पोषण एवं अच्छी से अच्छी शिक्षा ही देश और समाज को आगे ले जा सकता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती विमला बाथम एवं अन्य के पदाधिकारी मौजूद थे
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...