अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 24 और 25 फरवरी को होने जा रही दो दिवसीय भारत यात्रा से पहले केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत भारतीय नौसेना के लिए अमेरिका से हेलीकॉप्टर खरीदने को मंजूरी दी गई है। सराकर के सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा से ठीक पहले सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने भारतीय नौसेना के लिए अमेरिका से हेलीकॉप्टर खरीदने की मंजूरी दे दी है। इसके मुताबिक, 24 एमएच-60 रोमियो मल्टीरोल हेलीकॉप्टर अमेरिका से खरीदे जाएंगे। भारत सरकार इसके लिए कुल 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करेगी।
24 एमएच-60 रोमियो मल्टीरोल हेलीकॉप्टर बेहद खास है। यह सतह और पनडुब्बी भेदी युद्धक अभियानों में भारतीय नौसेना की क्षमता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकता है। लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित यह हेलीकॉप्टर जंगी पोतों, जहाजों, पनडुब्बियों अथवा दुश्मन के अन्य ठिकानों पर अचूक निशाना साधने में भी पूरी तरह से सक्षम है।
इसके साथ ही यह हेलीकॉप्टर समुद्र में तलाशी और बचाव कार्यों में भी काफी उपयोगी साबित हो सकता है। बता दें कि इस सौदे के पूरा होने पर भारतीय नौसेना के बेड़े में एमएच 60 आरसी हॉक हेलीकॉप्टर पुराने हो चुके ब्रिटेन निर्मित सी किंग हेलीकॉप्टरों की जगह लेंगे। ट्रंप प्रशासन ने बीते साल अप्रैल महीने में इन हेलीकॉप्टरों बिक्री को मंजूरी दी थी।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...