विभागों के बीच तालमेल ना होने से सरकारी धन लखनऊ विकास प्राधिकरण jone. 5 के करोड़ों रुपए का हो रहा नुकसान
Lucknow-जानकीपुरम थाने से अर्जुन पार्क की तरफ जाने वाली सड़क को लखनऊ विकास प्राधिकरण जोन 5 के द्वारा बनाए हुए लगभग 10 दिन ही हुआ है और सीवर की सफाई शुरू कर बीचों बीच सड़क पुनः खोद दी गई जिससे एक बार फिर जल संस्थान जैसे विभागों का गैर जिम्मेदाराना कार्य दिखने लगा है और जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ेगा जिससे क्षेत्रीय जनता में घनघोर नाराजगी व्याप्त है।
विभागों द्वारा किये जाने वाले गैरजिम्मेदाराना कार्य का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है जैसे ही क्षेत्र का विकास होता है वैसे ही सीवर की सफाई के बारे में विभाग को याद आने लगता है इसी तरह जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर 3 4 5 6 7 8 9 में भी पूरी पूरी सड़क को जल संस्थान अलीगंज के द्वारा खोद कर पाइप लाइन डाली गई है परंतु बरसात के पहले से जल संस्थान द्वारा खोदी गई सड़क कोअभी तक बनाया नहीं गया है और लखनऊ विकास प्राधिकरण जोन 5 के द्वारा इस तरफ स्वयं भी कोई ध्यान नहीं दिया है कि हमारी बनाई गई सड़क को जब जिसका मन हो काट सकता है
लखनऊ विकास प्राधिकरण जोन 5 से जब संपर्क किया गया तो मात्र एक पत्र अधिशाषी अभियंता जल संस्थान अलीगंज को प्रेषित कर अपनी खानापूर्ति पूरी करके फिर अपनी आंख बंद करके बैठ गया है और जल संस्थान अपना काम संपूर्ण करके काटी गई सड़क को बगैर बनाए हुए छोड़कर आम जनता को परेशान होने के लिए मजबूर कर देता है
लखनऊ जनविकास महासभा प्रमुख सचिव नगर विकास एवं आवास विकास एक ही अधिकारी के पास उक्त विभाग को मौजूद होने के कारण बहुत ही अच्छा सामंजस है ताकि दोनों विभागों को एक साथ बुलाकर उसकी प्राथमिकता तय कर दी जाए जिसके साथ ही साथ इसके लिये माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर माँग करेग कि ऐसे गैरजिम्मेदाराना कार्यो के प्रति विभागों की सार्वजनिक जवाबदेही तय करे.
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...