Pramod Srivastava
लखनऊ-हनुमान जी किस जाति के थे इस सवाल के जबाब मे आखिरकार सरकार ने यह माना कि हनुमान जी की कोई जाति नही थी।
हनुमान जी के जाति पर चर्चा किसी समय खासकर चुनावो के समय आम हुआ करती थी। लेकिन इसी चर्चा पर कागे्रस पार्टी के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने सरकार से सवाल पूछते हुये यह जानने की कोशिश की थी कि सरकार लिखित मे बताये कि हनुमान जी किस जाति के थे।
विधान परिषद मे तांराकित प्रश्नो के सवाल मे सरकार की तरफ से धर्मार्थ कार्य मन्त्री नीलकण्ठ तिवारी ने जबाब दिया कि प्रश्न नही उठता यानि कि सरकार ने कहा कि किसी भी भगवान के बारे मे कोई भी जाति प्रमाण पत्र जब सरकार के पास नही है तो एैसे मे हनुमान जी किस जाति के थे यह बताने का प्रश्न नही उठता।
विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने धर्मार्थ कार्य मन्त्री से पूछा था कि देवी देवताओ के जाति समबन्धी कोई प्रमाण पत्र सरकार के पास है। इसके जबाब मे धर्मार्थ कार्य मन्त्री नीलकण्ठ तिवारी ने जबाब दिया कि जी नही एैसा कोई प्रमाण पत्र सरकार के पास नही है।
ज्ञात हो कि कुछ समय पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी को वनवाशी बताया था। वही भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब ने कहा था कि हनुमान जी मुसलमान थे। बुक्कल नवाब का कहना था कि हनुमान जी मुसलमान थे, इसलिए मुसलमानों में जो नाम रखे जाते हैं - रहमान, रमजान, फरमान, जीशान, कुर्बान - जितने भी नाम रखे जाते है, वे करीब-करीब उन्हीं पर रखे जाते हैं।
लेकिन काग्रेस पार्टी के विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह के सवाल के बाद इस बात का पटाक्षेप हो गया कि हनुमान जी की कोई जाति थी।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...