उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जनपद मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र के कुण्डाडीह में किसानों के ऊपर स्थानीय प्रशासन द्वारा किये गये बर्बर लाठीचार्ज की कड़ी निन्दा की है तथा शासन-प्रशासन के इस रवैये को किसानों के प्रति अत्याचार एवं विश्वासघात की संज्ञा दी है। उन्होने सरकार से तत्काल दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि गरीब किसानों की खड़ी फसल को टाॅवर निर्माता कम्पनी ने प्रशासन की मिलीभगत से रौंद डाला, जबकि रेलवे कारीडोर के निर्माण के लिए जमीन का चिन्हीकरण एवं फसल का मुआवजा किसानों को नहीं दिया गया था। इसीलिए किसान इसका विरोध कर रहे थे। किसान इस सम्बन्ध में स्थानीय एसडीएम से मुलाकात कर इस विषय में अवगत भी कराया था तथा एसडीएम ने नपाई के बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया था। किन्तु आज ही टाॅवर निर्माता कंपनी ने स्थानीय तहसील से मिलकर जे.सी.बी. के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन को लेकर वहां खड़ी फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया। विरोध कर रहे गरीब किसानों पर यहां तक कि महिलाओं पर भी बर्बर लाठीचार्ज कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। भाजपा सरकार की महिलाओं पर लाठीचार्ज की यह सतत नई परम्परा है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए, कम है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अन्नदाताओं के साथ ऐसी बर्बरता और विश्वासघात योगी सरकार की पहचान बनती जा रही है। कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निन्दा करती है और सरकार से मांग करती है कि तत्काल काम रूकवाकर किसानों को न्याय दिलाया जाए, दोषी अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए। उन्होने किसानों की बर्बाद हुई फसल का उचित मुआवजा दिये जाने तथा रेलवे कारीडोर के लिए जमीन की नपाई कराकर जगह चिन्हित करने के बाद ही निर्माण कराये जाने हेतु अनुमति दिये जाने की मांग की है। उन्होने टाॅवर निर्माता कंपनी के विरूद्ध भी मुकदमा दर्ज कराकर सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...