उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या मामले में स्पेशल सेल ने सलमान उर्फ हसीन कुरैशी उर्फ नन्हे नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। सलमान ने अंकित शर्मा पर तीन बार चाकू से वार किया था। अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि उसके शव पर 400 बार चाकू से वार किया गया था।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी के पांच नाम हैं। उसे अलग-अलग नामों से जाना जाता। इसमें मोमीन उर्फ सलमान उर्फ हसीन उर्फ मुल्ला उर्फ नन्हें शामिल हैं। आरोपी को सुंदर नगरी से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले अंकित शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को भी गिरफ्तार किया था। दरअसल, ताहिर का नाम भी एफआईआर में दर्ज था।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एसआईटी को आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा की हत्या को लेकर कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। एसआईटी सूत्रों के मुताबिक इलाके के लोगों के बयान और कुछ ऐसे वीडियो फुटेज हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर अंकित शर्मा की हत्या से जुड़े कई राज खुलने की संभावना है। दरअसल, पुलिस ने पिछले दिनों मीडिया हाउस के अलावा इलाके के आमलोगों से भी घटना से जुड़े वीडियो और तस्वीर की मांग की थी, ताकि जांच में मदद मिल सके। इसी दौरान एक वीडियो आम नागरिक की ओर से भेजा गया, जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ाते हुए स्पेशल सेल ने आरोपी सलमान को धर दबोचा।
आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा, उत्तर पूर्वी दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहते थे। यहां हिंसा के दौरान उन पर चाकू से करीब चार दर्जन वार किए गए थे। अंकित की चाकुओं से गोदने और बुरी तरह से पीटे जाने के चलते मौत हुई थी। अंकित का शव 26 फरवरी को चांदबाग में नाले से बरामद किया गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया था।
शव बरामद होने के बाद मामले की जांच शुरू हुई और अंकित के पिता और भाई ने आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद मोहम्मद ताहिर हुसैन पर अंकित शर्मा की हत्या का आरोप लगाया था। परिजनों का आरोप था कि हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन के समर्थक अंकित को खींचकर ले गए थे और उनकी हत्या करने के बाद शव नाले में फेंक दिया था। आरोप के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की और ताहिर को गिरफ्तार भी कर लिया। ताहिर हुसैन पर हिंसा भड़काने और हिंसा में शामिल होने का आरोप लगने के बाद आम आदमी पार्टी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...