ऽ असमय वर्षा, ओलावृष्टि एवं तेज हवाओं से गेहूं, जौ, मटर, चना, मसूर, सरसों एवं आम की फसल का भारी नुकसान: अजय कुमार लल्लू
ऽ किसानों की बर्बाद हुई फसलों का आंकलन कराकर प्रदेश सरकार अविलम्ब राहत पैकेज की घोषणा करे ः अजय कुमार लल्लू
ऽ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली के गिरने से हुई मौतों पर समुचित मुआवजा प्रदान करे सरकार : अजय कुमार लल्लू
लखनऊ -उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने फिर से बेमौसम बरसात, ओलावृष्टि और तेज हवा के चलन से गेहूं, जौ, मटर, चना, मसूर और सरसों की फसल जमीनों पर गिरने से पूरी तरह बर्बाद हो गये हैं एवं आम की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है, आलू की फसल खेतों में अधिक पानी की वजह से सड़ रही है, जिसके चलते प्रदेश का किसान तबाही और बर्बादी के दौर से गुजर रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले एक पखवारे में इस तीसरी बरसात में हमारे उ0प्र0 के किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है किन्तु प्रदेश सरकार ने अभी तक प्रदेश के किसानों के लिए किसी भी प्रकार की समुचित राहत की घोषणा न करके केवल नुकसान हुई फसलों का आंकलन कराने का शोशा छोड़ रही है।
श्री अजय कुमार लल्लू जी ने कहा कि उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के राहत-आपदा कमेटी ने विभिन्न जनपदों का दौरा करने के बाद जो रिपोर्ट मुझे सौंपी है उससे 40 से 55 प्रतिशत के बीच फसलों के पूरी तरह बर्बाद होने की बात सामने आयी है। तैयार फसलों की इस प्रकार की बर्बादी से किसान सदमें में आ गये हैं। ऐसे में सरकार को ऐसी प्राकृतिक आपदा के चलते हुई भयावहता की स्थिति से निपटने के लिए फौरन प्रदेश के किसानों की बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे का ऐलान करना चाहिए और किसानो को यह भरोसा दिलाना चाहिए कि उन्हें किसी भी स्थिति में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा, उनके हर प्रकार के नुकसान की भरपायी सरकार करेगी। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अभी तक इस प्रकार की किसी समुचित राहत पैकेज की घोषणा नहीं की है। समाचारपत्रों में छपी खबर के अनुसार मुख्यमंत्री जी ने बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे के रूप में मात्र 20 करोड़ रूपये की धनराशि की घोषणा की है जो कि नुकसान के मुकाबले ‘ऊँट के मुंह में जीरा’’ के समान है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि दुबारा हुई असमय वर्षा, ओलावृष्टि एवं तेज हवाओं के चलते हुई फसलों के नुकसान के आंकलन के लिए किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा प्रदेश में तहसीलवार हुए नुकसान का ब्यौरा शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया है, ताकि किसानों के हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट सरकार के सामने रखकर उसके समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा सके।
प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष ने तीनों बार हुई असमय वर्षा, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेश में दर्जनों लोगों की हुई दुःखद मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के पीड़ित परिजनों को समुचित आर्थिक मदद तत्काल मुहैया किये जाने की मांग की है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...