इस साल शुरू हो जाएगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे
lucknow-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर कहा है कि हमने चुनौतियों को अवसरों में बदलकर नया माहौल बनाया। तीन सालों में तीन लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दीं। इसमें गड़बड़ी की कोई शिकायत सामने नहीं आई। उन्होंने कहा कि पहली और दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी व अन्य माध्यमों से तीन लाख करोड़ रुपये का निवेश आने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 33 लाख लोगों को रोजगार दिया गया। उन्होंने कहा कि तीन साल में विकास, सुशासन और विश्वास का माहौल बनाने में सफल रहे हैं।
देश-दुनिया में बदली यूपी के बारे में सोच: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर बुधवार को लोकभवन में पत्रकारों से कहा कि तीन साल पहले, भाजपा नेतृत्व ने भरोसा कर मुझे सत्ता की कमान सौंपी थी। तब के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। उस समय प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी। विकास बेपटरी हो चुका था। संवैधानिक संस्थाओं से लोगों का भरोसा उठ चुका था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार के तीन साल पूरे होने पर सुबह से ही हैशटैग ‘काम दमदार योगी सरकार'ट्रेंड करता रहा। भले ही हैशटैग काम दमदार योगी सरकार हो लेकिन ज्यादातर ट्वीट मुख्यमंत्री के लिए किए गए हैं। मंजू शर्मा कहती हैं कि यूपी को पहली बार ऐसा सीएम मिला है तो शुभम केड़िया ने ट्वीट कर कहा है कि वह यूपी के सीएम है लेकिन आम आदमी की तरह व्यवहार करते हैं।
प्रयागराज, अयोध्या के स्टेशनों की फोटो शेयर कर कई लोगों ने ट्वीट किया है कि एक फोटो ही हजार शब्दों से ज्यादा है। यूपी में सीएए के मुद्दे पर हुई हिंसा के आरोपियों से हर्जाना वसूलने को लेकर खूब ट्वीट हुए हैं और लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सराहा है। यूपी में खुलने वाले मेडिकल कॉलेज, एयरपोर्ट का सौंदर्यीकरण, निजी विवि, धान-गेहूं खरीद, ओडीओपी आदि पर भी ट्वीट हुए हैं तो यूपी में हुए महाकुम्भ, डिफेंस एक्सपो, इन्वेस्टर्स समिट आदि का भी जिक्र किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इस साल के आखिर तक जनता के लिए खोल देंगे। अगले वर्ष के अंत तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू हो जाएगा। गंगा एक्सप्रेस वे पर काम चल रहा है। यह तीनों एक्सप्रेस-वे यूपी की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देंगे। बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। प्रदेश में पहले 27 निजी विश्वविद्यालय थे। हमारी सरकार एक साथ 28 निजी विश्वविद्यालय बनाने के साथ ही 8 नए राज्य विश्वविद्यालय बना रही है। स्किल डवलपमेंट के सेंटर उद्योग से जुड़ेंगे। पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज के युवाओं को अनिवार्य रूप से उद्यम से जोड़ेंगे। मुख्यमंत्री अप्रेंटिस योजना के तहत युवाओं को 2500 रुपये प्रति माह देंगे। युवा हब के लिए 1200 करोड़ रुपये की धनराशि पहले ही जारी की जा चुकी है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...