Pramod Srivastava
लखनऊ -देश मे एक तरफ जहाॅ डाक्टर और नर्स लोगो को बचाने के लिये कोरोना वाइरस से युद्ध लड रहे है वही दूसरी तरफ लाखो लोग भुख से भी जंग लड रहे है। मगर इस जंग मे शहर के कुछ योद्धा कोरोना वाइरस का परवाह किये वगैर लोगो के धरो मे राशन पानी पहुचाकर लोगो को भूख से लडने मे उनके मददगार बन रहे है।
संकट की इस धडी मे शहर के कुछ स्ंवयसेवी संस्था और कालेजो के छात्रो ने राजधानी मे अपने अपने हाथ बढाये है जिससे सामने दिख रही विपत्तिया दूर भाग सके।
एहसास संस्था-
एहसास संस्था की महासचिव डॉ शचि सिंह के संयोजन में संचालित एहसास फूड बैंक के द्वारा राजधानी के जरूरतमन्द लोगो को 50 पैकेट राशन जिसमे आटा,दाल, चावल,चीनी,तेल,नमक,बिस्कुट रस,आलू आदि का वितरित किया गया साथ ही 200 बे्रड,500 पैकेट पूरी सब्जी भी जरूरतमन्दो को वितरण किया गया। कोई भी जरूरतमन्द मैसेज करके मदद ले सकते है। कोई भी जरूरतमन्द 8400888971 पर मैसेज करके मदद ले सकते है।
एक पहल फूड सेवा के नाम-
रामस्वरूप इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रो का ग्रुप एक पहल फूड सेवा के नाम से शहर मे जरूरतमन्दो को राशन वितरण मे लगा रहा। रामस्वरूप इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रो का ग्रुप जानकीपुरम,फैजुलागंज और शहर के विभिन्न इलाको मे जाकर लगभग 50 लोगो को राशन वितरण किया। रामस्वरूप इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रो का ग्रुप एक पहल फूड सेवा के मे मुख्य रूप से शिवम मल्ल और अभिषेक गुप्ता और आकाश प्रजापति सहित दर्जनो छात्र जुडे हुये है। जो अपने स्तर पर यह कार्य कर रहे है।कोई भी जरूरतमन्द 9598479906 पर मैसेज करके मदद ले सकते है।
लखनऊ वेलफेयर एसोसिएशन-
लखनऊ वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले काम कर रहे लोगो ने आज चारबाग,कैन्ट,हुसैनगंज, इलाके मे जाकर लोगो को दूध,सब्जी और राशन,वितरण किया। शहर के हजारो गरीब जनता जो रोज कमाते थे रोज खाते थे उन लोगो को लखनऊ वेलफेयर एसोसिएशन के लोग लगभग एक हफते से खाने पीने को सामान पहुचा रहे है।
लखनऊ वेलफेयर एसोसिएशन के अंकित दास की टीम मे मुख्य रूप से अरुण गुप्ता अमित चैधरी,अब्दुल्ला सिद्दीकी और सरफराज है। जिनके अधीन सैकडो वालिन्टियर चैबीसो धटे काम कर रहे है। कोई भी जरूरतमन्द 9005682222 पर मैसेज करके मदद ले सकते है।
आशा वेलफेयर फाउंडेशन
आशा वेलफेयर फाउंडेशन ने भी जरूरतमन्दो के बीच अपनी टीम की मौजूदगी दिखायी। इन लोगो ने जौनपुर से आई तीन छात्राओ को जो राशन की किल्लत से परेशान थी उनको राशन उपलब्ध कराया। छात्राओं ने बताया की लॉक डाउन के कारण घर से मदद नही आ पा रही है और बाहर निकलने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आशा वेलफेयर फाउंडेशन की सचिव ज्योति मेहरोत्रा,प्रेसिडेंट सोनी वर्मा ने गाजीपुर थाने की पुलिस की मदद से छात्राओं तक पहुच पायी थी। इसके अलावा आशा वेलफेयर फाउंडेशन के लोगो ने शहर के अन्य इलाको मे जाकर पूडी सब्जी और राशन बाटा। कोई भी जरूरतमन्द 9415580774 पर मैसेज करके मदद ले सकते है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...