एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में कोरोना वायरस संक्रमित एक शख्स की पहचान होने के कुछ ही घंटे बाद उसकी मौत से हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही बुधवार को 7 लोगों की मौत कोविड 19 के संक्रमण से होने की वजह से राज्य में मृतकों की कुल संख्या 17 हो गई है। कोरोना वायरस के 33 नए मामले भी बुधवार को मिले। इनमें छह दिन का एक शिशु, उसकी 26 वर्षीय मां और एक नर्स शामिल हैं। राज्य में इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या बढ़कर 335 हो गई है। धारावी के शाहू नगर में एक 46 वर्षीय शख्स के बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे पास के सरकारी सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके परिवार के सात अन्य सदस्यों को क्वारंटाइन में रखा गया है। इलाज के दौरान देर शाम इस शख्स की मौत हो गई। वह जिस इमारत में रहता था, उसे सील कर दिया गया है। इमारत में रहने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। धारावी 15 लाख से घनी आबादी वाला क्षेत्र है और इस वजह से प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। चिंता करने वाली बात यह भी है कि धारावी के जिस शख्स की मौत हुई है, वह कभी विदेश भी नहीं गया था।
आज के अन्य मृतकों मुंबई के दो पुरुष शामिल हैं, जिनकी उम्र 51 साल और 75 साल है। इन दोनों का भी विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं था।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...