NEW DELHI-देश में लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। तीन दिनों से लगातार नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 800 को पार कर रही है।केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 909 मामले सामने आए हैं और 34 मौतें हुई हैं। इसी के साथ देशभर में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8356 हो गई है। इसमें 7367 सक्रिय हैं, 716 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक देश से बाहर चला गया है, जबकि 273 लोगों की मौत हुई है। वहीं, चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। आज राजस्थान में 51, गुजरात में 25 और मुंबई के धारावी में 15 नए मामले सामने आए हैं।
गुजरात में 25 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 493 हुई
गुजरात स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 25 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें 23 अहमदाबाद और दो आणंद से हैं। इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 493 हो गई है। वहीं, अहमदाबाद में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई है।
ओडिशा में चार नए मामले, संक्रमितों की संख्या 54 पहुंची
ओडिशा में कोरोना के चार और मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 54 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में 54 मामलों में से एक की बीमारी से मौत हो गई और 12 लोग ठीक हो चुके हैं।
मुंबई के धारावी में 15 नए मामले
महाराष्ट्र के मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस पॉजिटिव के 15 नए मामले सामने आए हैं। धारावी में अब तक कुल 43 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और चार लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में 51 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 751 हुई
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 51 नए मामले सामने आए हैं। इसमें 15 मामले बांसवाड़ा से, आठ बीकानेर, एक चूरू, 15 जयपुर, एक जैसलमेर, आठ जोधपुर, एक सीकर और दो हनुमानगढ़ से हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 751 हो गई है।
झारखंड में एक की मौत
झारखंड के रांची में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत हो गई। यह उन आठ लोगों में शामिल था, जिन्हें हिंदपीढ़ी इलाके से आइसोलेशन वार्ड में लाया गया था। राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक दो लोगों की मौत हुई है।
ओडिशा में संक्रमित मरीजों की संख्या 54
ओडिशा में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 54 हो गई है। इसमें 12 ठीक हो चुके और एक मौत शामिल हैं। अब तक 3,862 सैंपल की जांच की गई है। ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
नेपाल में तीन भारतीय कोरोना पॉजिटिव
नेपाल स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार,नेपाल के परसा जिले के बीरगंज में क्वारंटीन में रखे गए तीन भारतीयों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद नेपाल में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...