lucknow-पूरी दुनिया में जहाॅ एक तरफ लोग कोरोना महामारी से लड रहे है वही लोकतंत्र का चैथा स्तंभ भी पूरी तनमयता से इस लडाई मे अपनी भागीदारी निभाते हुये सच्ची खबरो को आमजन के बीच पहुचा रहे है। इसलिये एैसे पत्रकारो को तत्काल प्रभाव से 25 लाख रूपये का बीमा राज्य सरकार कराये। इस बात को लेकर प्रदेश कागे्रस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमन्त्री को आज एक पत्र लिखा है।
देखा जाये तो लोकतंत्र के इस चैथे स्तम्भ की अब राजनीति दलो के लोगो को भी चिन्ता होने लगी है। इसी कडी मे प्रदेश कागे्रस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पत्रकारो के हित को ध्यान मे रखते हुये राज्य सरकार को एक पत्र लिखा है। मुख्यमन्त्री को सम्बोधित पत्र मे उन्होने कहा कि लोकतंत्र का चैथा स्तंभ इस विपदा में हम तक हर पल की सूचना पहुंचा रहा है लेकिन ग्रामीण स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के मीडियाकर्मियों के जीवन पर कई तरह के संकट मंडरा रहे हैं।
उन्होने मुख्यमन्त्री से आग्रह किया कि सभी मीडिया कर्मियो को तत्काल प्रभाव से मास्क और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाये।
प्रदेश कागे्रस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमन्त्री से लॉक डाउन में अपनी जान जोखिम में डालकर सूचनाएं एकत्र कर रहे पत्रकारों की 25 लाख रुपए के जीवन बीमा कराने की माग भी की है।
उन्होने कहा कि इस आपदा में पल पल की खबर मीडिया के साथी हम तक पहुंचा रहे हैं। लेकिन कुछ जगह से मीडियाकर्मियों के साथ पुलिसिया दुर्व्यवहार की सूचना आ रहीं हैं, जोकि दुःखद है। तत्काल प्रभाव से आप पुलिस आला अधिकारियों को निर्देशित करें कि मीडियाकर्मियों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...