lucknow-इंडो-अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ काॅमर्स, लखनऊ चैप्टर, शासन और जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित मानकों और नियमों का पालन करते हुए आज पुराने लखनऊ के शान्ति नगर, राधा ग्राम, मल्लाही टोला, जरनैलगंज, अहमदगंज पजावा, बर्फखाना कब्रिस्तान आदि मोहल्लों के साथ ही गोमती नगर विभूति खण्ड में मिलाकर कुल 2150 फूड पैकेट वितरित किये गये। इसी क्रम में चेम्बर द्वारा लगातार राशन ( आटा चावल और दाल ) भी जरूरतमंदों तक पहुँचाया जा रहा है , शनिवार को गोमती नगर में 30 परिवारों को तथा पजावा में 35 परिवारों को राशन वितरित किया गया ।
इंडो अमेरिकन चैम्बर ऑफ़ काॅमर्स लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन मुकेश सिंह ने बताया कि वितरण के दौरान न केवल बड़े बुजुर्गों बल्कि छोटे बच्चों ने भी मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन किया। बर्फखाना मोहल्ले में छोटे बच्चों ने मास्क पहनकर तथा पंक्ति में एक दूसरे से काफी दूरी पर खड़े होकर खाने के पैकेट प्राप्त किये।
छोटे बच्चों में मास्क की उपयोगिता तथा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूकता समाज को सकारात्मक संदेश देता है। इंडो अमेरिकन चैम्बर द्वारा लाॅकडाउन के पहले दिन से ही लगातार जरूरतमंदों के लिए खाने के पैकेट तथा गरीबों को राशन सामग्री का वितरण नियमित रूप से किया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि फूड पैकेट एवं राशन सामग्री का वितरण लाॅकडाउन की अवधि समाप्त होने तक नियमित रूप से चलता रहेगा।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...