यूपी मे 483 मरीजो मे से 272 तबलीगी जमात वाले
राजधानी में सोमवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यह सभी जमातियों के संपर्क में आए थे। KGMU में जांच की पुष्टि के बाद रिपोर्ट जारी की गई है। इनमें बुजुर्ग केजीएमयू में भर्ती हैं, जबकि तीन लोगों को बीकेटी में भर्ती कराया जा रहा है। नए मामलों को मिलाकर राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 36 पहुंच गई है।
केजीएमयू के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार रात तक 740 नमूनों की जांच की गई। इसमें कुल 40 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इनमें चार लखनऊ और बाकी आगरा के लोग शामिल हैं। सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सदर निवासी युवती (18), युवक (25) और एक बुजुर्ग (76) है, जबकि अमीनाबाद के नजीराबाद निवासी बुजुर्ग (64) कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। इनके नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया था। इनमें से सदर के रहने वाले मरीजों के नमूने सिविल अस्पताल की टीम द्वारा जांच के लिए भेजे गए थे। इन सभी को बीकेटी के साढ़ामऊ स्थित राम सागर मिश्र अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। जबकि नजीराबाद के केजीएमयू के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती हैं।
272 मरीज तबलीगी जमात के-
अभी तक जो 483 मरीज मिले हैं उसमें से 272 तबलीगी जमात वाले है। इसमें आगरा में 137 में से 51, लखनऊ में 32 में से 17, गाजियाबाद में 27 में से 15, लखीमपुर खीरी में चार में से तीन ,कानपुर में नौ में से आठ ,वाराणसी में नौ में से चार, शामली में सभी 17 ,जौनपुर में चार में से तीन, बागपत में सात में से छह, मेरठ में 51 में से 30, बुलंदशहर में 11 मे से छह, हापुड़ में सभी छह, गाजीपुर में सभी पांच, आजमगढ़ में सभी चार, हरदोई में सभी दो ,फिरोजाबाद में सभी 15, प्रतापगढ़ में सभी छह, सहारनपुर में 28 में से 27, शाहजहांपुर में एक, बांदा में सभी दो ,महाराजगंज में सभी छह, हाथरस में सभी चार, मिर्जापुर में सभी दो, रायबरेली में सभी दो, औरैया में सभी तीन ,बाराबंकी में एक, बिजनौर में एक ,सीतापुर में सभी 10, प्रयागराज में एक, मथुरा में तीन में से दो ,बदायूं में तीन में से दो ,रामपुर में छह में से एक, मुजफ्फरनगर में पांच में से चार, अमरोहा में सभी सात लोग तबलीगी जमात के हैं। इसके अलावा जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें नोएडा में 64, पीलीभीत में दो, मुरादाबाद में दो ,बरेली में छह, बस्ती में नौ, कौशांबी में दो, बदायूं में दो, और भदोही का एक मरीज शामिल है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...