पाकिस्तान में कोरोना के कुल मामले 5000 के पार
अमेरिका के न्यूयॉर्क राज्य में कोरोना वायरस से मौत की संख्या 10000 के पार हो गई है जबकि अमेरिका में कोविड 19 से मौत का आंकड़ा 22800 को क्रॉस कर चुका है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार (13 अप्रैल) की रात 11 बजे तक एक लाख 17 हजार 569 हो गई है। अमेरिका कोरोना से मौत के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा देश बन चुका है।
अमेरिका के बाद इटली में 20465 मौत, स्पेन में 17489 मौत, फ्रांस में 14393 मौत और इंग्लैंड में 11329 मौत हो चुकी है। चीन में दिसम्बर में इस महामारी के सामने आने के बाद से 193 देशों और क्षेत्रों में 18 लाख 83 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 4 लाख 43 हजार से ज्यादा हजार लोग अब तक ठीक भी हुए हैं।
पाकिस्तान सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने के संबंध में अपना फैसला मंगलवार (14 अप्रैल) तक के लिए टाल दिया। वहीं देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5,478 हो गई। प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता की जिसमें सभी प्रांतों के मुख्यमंत्री और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के नेता भी शामिल हुए।
बैठक के बाद योजना मंत्री असद उमर ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में लॉकडाउन के मुद्दे पर चर्चा की गई। इस संबंध में और चर्चा के लिए मंगलवार को भी बैठक होगी। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में सात और लोगों की मौत हो गई, जिससे कोरोना वायरस के कारण जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 93 हो गई।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...