उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 125 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 974 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब तक 108 लोग उपचारित होकर घर जा चुके हैं। शनिवार को 125 नये मामले आये जिनमें से तबलीगी जमात के 86 सदस्य हैं. बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 14 मौतें हई हैं. आगरा में सबसे अधिक पांच लोग की मौत हुई है. मुरादाबाद और मेरठ में दो-दो और लखनऊ, कानपुर, बस्ती, बुलंदशहर एवं वाराणसी में एक-एक मौत हुई है.
लखनऊ स्थित केजीएमयू की रिपोर्ट के अनुसार आज 64 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इनमें 11 ऐसे लोग है जिनकी रिपोर्ट पहले भी भेजी जा चुकी थी, जांच के लिए इन्हें दोबारा भेजा गया था। जबकि 53 लोग नए संक्रमित मिले हैं। इनमें 44 लोग बहारी हैं, जो लखनऊ के GCRG मेडिकल कॉलेज में क्वारंटीन किए गए हैं। जबकि नौ लोग लखनऊ के हैं, इनमें पांच सदर, दो नया गांव और दो तोपखाना के हैं। सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है। अब उत्तर प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 946 हो गया है।
लखनऊ में कोरोना के नए मरीज मिलने से सात हॉटस्पॉट और बने
कोरोना के बढ़ते प्रकोप से राजधानी में सात और हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। नए मरीज मिलने के बाद इन इलाकों को सील कर पुलिस तैनात कर दी गई है। इसके साथ शहर में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 22 हो गई है।
शुक्रवार को सबसे ज्यादा 24 मामले आगरा से आए। वहीं फिरोजाबाद में 11, लखनऊ में 7, मुरादाबाद में 6 वाराणसी 5, सीतापुर 3, कानपुर, मैनपुरी, बुलंदशहर 2-2, संभल, गोंडा, औरैया, मेरठ, इटावा, गाजियाबाद में 1-1 नए केस मिले। शुक्रवार को संक्रमित मरीजों के मिलने वाले जिलों में गोंडा का नाम भी जुड़ गया है। अब तक प्रदेश के 49 जिलों तक संक्रमण पहुंच गया है। जबकि तब्लीगी जमात से जुड़े 510 से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
सीएम ने अधिकारियों के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन में कोरोना वायरस के संबंध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों को श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यूपी में लॉकडाउन के बाद श्रमिकों की समस्याओं को देखते हुए सरकार ने निजी क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को अपने कर्मचारियों के वेतन के भुगतान का निर्देश दिया था। इसके बाद प्रदेश की औद्योगिक इकाइयों में 512 करोड़ का भुगतान हो चुका। प्रदेश के करीब 24 लाख श्रमिकों को 1000 की राहत राशि का भुगतान हो चुका है। मुख्यमंत्री ने बचे हुए अन्य लोगों को भी युद्ध स्तर पर राहत राशि देने के निर्देश दिया है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...