लखनऊ- स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया व हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिदिन 200 लंच पैकेट्स जिसमें 10 पूड़ी व आलू की सब्जी रहती है का वितरण प्रतिदिन लखनऊ पुलिस के सहयोग से कराया जा रहा है l इसी कड़ी में स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया की कपूरथला शाखा ने लंच पैकेट्स वितरण हेतु लखनऊ पुलिस को उपलब्ध कराये l इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया, कपूरथला शाखा के मुख्य प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव, उप शाखा प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव, मो० शहंशाह तथा ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल की उपस्थिति रही l
ज्ञात हो कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्धारा संचालित "हेल्प यू कोरोना वारियर फण्ड" के अन्तर्गत ट्रस्ट के इंदिरा नगर, सेक्टर -25 स्थित कार्यालय में भोजन निर्माण कर जरुरतमंदो व निराश्रितों को भोजन के पैकेट्स का वितरण लखनऊ पुलिस के सहयोग से दिनांक 31 मार्च, 2020 से निरंतर प्रतिदिन कराया जा रहा हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु शहर में लॉकडाउन किया गया है। इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद व निराश्रित व्यक्तियों को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के द्धारा भोजन के पैकेट का वितरण कार्य निरन्तर जारी है। ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल की पहल पर जनहित व देशहित में यह पुनीत कार्य किया जा रहा है l
"हेल्प यू कोरोना वारियर फण्ड" में सामर्थ्यवान व्यक्तियों से दान करने की अपील की गयी है, जिसके अन्तर्गत कोई भी महानुभाव कम से कम रु० 500/- का दान कर सकता है l योजना के अन्तर्गत अब तक 81 महानुभावों ने "हेल्प यू कोरोना वारियर फण्ड" में लंच पैकेट्स के वितरण हेतु दान उपलब्ध कराया है। ट्रस्ट द्धारा इन सभी महानुभावों को "कोरोना वारियर" उपाधि से सम्मानित भी किया गया है l ट्रस्ट ने पारदर्शिता के लिए फेसबुक पर
https://www.facebook.com/HelpUCoronaWarriors नामक पेज बनाया है जिसमें कोई भी व्यक्ति ट्रस्ट की गतिविधियों को देख सकता है तथा #HelpUCoronaWarrior से भी जानकारी प्राप्त कर सकता है l
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने बताया कि "हेल्प यू कोरोना वारियर फण्ड" के अन्तर्गत संचालित लंच पैकेट्स वितरण से प्रतिदिन जरूरतमंदों व निराश्रित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करी जा रही है। भोजन निर्माण एवं वितरण व्यवस्था में ट्रस्ट के पदाधिकारी व लखनऊ पुलिसकर्मी अपना सेवादान कर रहे हैं और अपनी सेवाभाव से प्रतिदिन काम कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी अनिवार्य रूप से किया जा रहा है। लंच पैकेट्स वितरण के समय भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क का पालन भी किया जा रहा है। श्री अग्रवाल ने जनमानस से अपील की है कि वे लॉकडाउन का अनिवार्य रूप से पालन करें, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सभी के सहयोग की आवश्यकता है एवं सामर्थ्यवान लोगो से व्यक्तिगत निवेदन किया कि कृपया अपने सामर्थ्य अनुसार अपना सहयोग प्रदान करे जिससे ट्रस्ट मानव सेवा को जारी रख सके l लंच पैकेट वितरण के लिए प्रबन्ध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया के सहायक महाप्रबन्धक, क्षेत्र प्रथम, लखनऊ अमित जोग तथा लखनऊ पुलिस का आभार प्रकट किया है l
नोट - कृपया अतिरिक्त जानकारी हेतु संपर्क करें : 9415020720, 9415786000 एवं अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.facebook.com/HelpUCoronaWarriors
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...