lucknow-राजधानी की एहसास संस्था जो कई वर्षो से गरीबो,जरूरतमन्दो,विधवाओ और अनाथ बच्चो के लियेेे काम कर रही है वह इस लाकडाउन मे भी अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओ के माध्यम से लोगो को राशन बाट लोेेगो के चेहरे पर मुस्कराहट बिखेरने का काम कर रही है। एहसास का मानना है कि उनके पास कोई रोता हुआ आये लेकिन हॅसता हुआ जाये।
एहसास संस्था ने आज लॉक डाउन के पच्चीसवे दिन राजधानी के गोमती नगर और बिजनौर इलाके मे 233 राशन किट दिहाडी मजदूरो मे वितरण किया। एहसास संस्था ने राजधानी के विभिन्न इलाको मे जाकर रोजाना राशन किट जिसमे चावल,दाल,आटा,नमक,सरसो का तेल,चना,मसाला,दूध,चाय की पत्ती और चीनी सहित तमाम खान पान की वस्तु रहती है उसका वितरण कर अपने कर्तव्य का पालन कर रही है।
एहसास संस्था को संचालित करने वाली श्रीमती शचि सिंह रोजाना अपने स्ंवयसेवियो के साथ शहर के उन इलाको मे जाती है जहाॅ पर दिहाडी और जरूरतमन्द रहते है। मौके पर जाकर सोशल डिशटेन्सी का पालन कराते हुये सभी जरूरतमन्द लोगो को राशन किट देती है। श्रीमती शचि सिंह के हाथो राशन किट पाकर दिहाडी मजदूर प्रफूल्लित होकर अपने अपने धरो को जाते है। एहसास संस्था की श्रीमती शचि सिह कहती है कि अगर कोई रोता हुआ उनके पास आया है तो उनका प्रयास यही है की वह अपने धर हसता हुआ जाये।
श्रीमती शचि सिंह की माने तो उनके संस्था का उददेश्य है कि कोई भी गरीब भूखा ना सोये।
एहसास फूड बैंक अब तक लगभग हजारो लोगों को राशन किट,भोजन, पूरी सब्जी, ब्रेड,मट्ठा आदि खाने की सामग्री प्रदान कर चुका है। सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन में एहसास की टीम जहां गरीब मजदूरों व भूखे लोगों को खाना खिला रही हैं, वहीं लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक भी कर रही है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...