कोरोना वायरस ने अमेरिका से भी कही ज्यादा तबाही यूरोपीय देश- इंटली, फ्रांस और स्पने में मचाई है। अब तक यूरोप में कोरोना के संक्रमण से एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। आइये जानते हैं कहां पर कितनी मौत हुई है:
स्पेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 20 हजार पहुंची--स्पेन में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या शनिवार को 20 हजार पहुंच गई, जबकि संक्रमण के मामले 1,90,000 से अधिक हो गये। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महामारी के कारण अब तक 20 हजार 43 लोगों की मौत हो गई है और पिछले 24 घंटे में स्पेन में 565 लोग मारे गए हैं। संक्रमण के लगभग 4,500 नए मामले सामने आये हैं। देश में 74,000 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।
स्पेन से ज्यादा मौतें केवल अमेरिका और इटली में हुई है। स्पेन कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित देशों में शामिल है। इस हफ्ते, स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा था कि क्षेत्रीय प्रशासनों द्वारा वायरस से हुई मौतों और संक्रमण के मामले को लेकर दिए गए आंकड़ों में विसंगतियां पायी गई। केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय प्रशासनों को अधिक सटीक डेटा देने और समान मापदंडों का उपयोग करने का आदेश दिया है।
ब्रिटेन में एक दिन में 888 की मौत--ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से और 888 लोगों की मौत होने के साथ ही शनिवार को देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,464 हो गयी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ब्रिटेन के सामुदायिक सचिव रॉबर्ट जेनरिक ने कहा कि देश भर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के लिए 460,437 नमूने की जांच की जा चुकी है। इनमें 114,217 लोग संक्रमित पाए गए जबकि 17,759 मरीज अस्पताल में हैं।
जेनरिक ने कहा, '' यह सही है कि ब्रिटिश जनता को अपनी कड़ी मेहनत और धैर्य का फल मिल रहा है और संक्रमण की दर में गिरावट आ रही है लेकिन मृतकों की संख्या को लेकर गंभीर होने की जरूरत है। यह इस समय उपायों को जारी रखने और इनका अनुसरण करने की जरूरत पर गौर करने की पुष्टि करता है।''
वहीं, कोविड-19 के संकट से निपटने के लिए मंत्री ने पूरे देश के स्थानीय परिषदों को 1.6 अरब पौंड नकद की मदद मुहैया कराने की घोषणा की। जेनरिक ने कहा, '' आज हम संकट के समय में दबाव का सामना कर रहे परिषदों की मदद के लिए 1.6 अरब पौंड का नया वित्तपोषण मुहैया करवा रहे हैं।''
अमेरिका -दुनियाभर में संक्रमण की चपेट में आए 22 लाख लोगों में से करीब एक तिहाई अमेरिका में हैं। यहां दुनिया के किसी भी देश के मुकाबले सबसे ज्यादा 37,000 मौत हुई हैं। इसके बाद इटली, स्पेन और फ्रांस में बड़े पैमाने पर जनहानि हुई है।
ईरान -ईरान में शनिवार को कोरोना से 73 और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या 5,031 तक पहुंच गई। इस बीच सरकार ने तेहरान में छोटे व्यवसायों को फिर से अपना काम शुरू करने की अनुमति दी है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...