Lucknow-जो कभी दुनिया का बोझ उठाकर अपना और अपने परिवार का पेट पालते थे। आज हाथ पर हाथ धरे बैठे है। जी हाॅ हम बात कर रहे है उन कुलियो का जो traino मे लोगो का सामान रखकर अपने परिवार का गुजारा करते थे। traino के ना चलने से इन कुलियो के उपर अपने परिवार का पेट पालना मुश्किल हो गया है जिसकी जानकारी शहर की संस्था एहसास को हुआ तो एहसास ने हाथ बढाया और कुलियो के परिवार को राशन देकर उन कुलियो को अपनेपन का एहसास कराया। एहसास द्वारा संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन व फ़ूड बैंक द्वारा चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों के बच्चो और परिवारों को राशन वितरण किया गया।
एहसास संस्था ने लॉक डाउन के छब्बीसवे दिन राजधानी के कुलिये के बीच जाकर उनकी हमदर्द बनी और कुलियो के 100 परिवारो के लिये हाथ बढाते हुये उन्हे राशन किट दिया। जिसमे चावल,दाल,आटा,नमक,सरसो का तेल,चना,मसाला,दूध,चाय की पत्ती और चीनी सहित तमाम खान पान की वस्तु रहती है।
एहसास संस्था को संचालित करने वाली श्रीमती शचि सिंह कुलियो के बीच अपने स्ंवयसेवियो के साथ जाकर सोशल डिशटेन्सी का पालन कराते हुये सभी को राशन किट देती हुये उन कुलियो को आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया। श्रीमती शचि सिंह के हाथो राशन किट पाकर कुलियो ने एहसास का शुक्रिया अदा किया।
इस मौके पर एहसास संस्था की श्रीमती शचि सिह ने कहा कि कुलियो और अन्य जरूरतमन्दो की सेवा कर आत्मशान्ति मिलती है।
एहसास फूड बैंक अब तक लगभग हजारो लोगों को राशन किट,भोजन, पूरी सब्जी, ब्रेड,मट्ठा आदि खाने की सामग्री प्रदान कर चुका है। सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन में एहसास की टीम जहां गरीब मजदूरों व भूखे लोगों को खाना खिला रही हैं, वहीं लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक भी कर रही है।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...