लखनऊ-एहसास संस्था ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर 100 कुलियो और सफाई कर्मचारियो के मदद को आज हाथ बढाते हुये उनके खाने पीने का इन्तजाम किया।
एहसास संस्था के द्वारा संचालित फूड बैंक के द्वारा लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर 100 परिवारों को राशन वितरण किया गया जिसमें कुली व सफाई कर्मी शामिल थे। राशन वितरण की ये मुहिम एहसास संस्था की निरंतर लॉक डाउन के पहले ही दिन से चल रही है और अब तक हजारों परिवारों तक राशन पहुँचाया जा चुका है।
एहसास की महासचिव शचि सिंह की अगुवाई में आज चारबाग रेलवे स्टेशन पर राशन बांटा गया जिसमे रेलवे के अधिकारियो ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया। कोरोना वायरस के बचाव में सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन में एहसास जहां गरीब मजदूरों व भूखे लोगों को खाना खिला रही हैं, वहीं लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक भी कर रही है।
देखा जाये तो जो कभी दुनिया का बोझ उठाकर अपने परिवार के लिये दो जून की रोटी का इन्तजाम कर लेने वाले कुली आज हाथ पर हाथ धरे बैठे है। traino के ना चलने से उनके पास अन्य कोई काम भी नही है पर कहते है न कि जिसका कोई नही उसका तो खुदा है यारो। जी हाॅ इसी भूमिका को जिन्दा कर राजधानी की एहसास संस्था इन कुलियो के बीच पहुच उनके बीच अपनेपन का एहसास करा रही है।
एहसास संस्था ने एक महीने से उपर हो चुके लॉक डाउन मे राजधानी के कुलिये के बीच जाकर उनकी हमदर्द बनी और कुलियो के 100 परिवारो के लिये हाथ बढाते हुये उन्हे राशन किट दिया। जिसमे चावल,दाल,आटा,नमक,सरसो का तेल,चना,मसाला,दूध,चाय की पत्ती और चीनी सहित तमाम खान पान की वस्तु रहती है।
एहसास संस्था को संचालित करने वाली श्रीमती शचि सिंह सोशल डिशटेन्सी का पालन करते हुये सभी को कुलियो को आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया। श्रीमती शचि सिंह के हाथो राशन किट पाकर कुलियो ने एहसास को धन्यवाद देकर एहसास के लिये दुआ की।
इस मौके पर एहसास संस्था की श्रीमती शचि सिह ने कहा कि लाकडाउन के समय मे जरूरतमन्दो की मदद कर राहत मिलती है। शचि सिंह ने कहा कि एैसे वक्त मे जबकि सभी लोग कोरोना से लड रहे है। एक दूसरे की मदद करनी चाहिये।
झांसी में हुआ हादसा खिड़की तोड़कर बाहर निकाले...
इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मंत्री आशुतोष...
वाराणसी में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र...
Lucknow: दरिंदगी, कट्टरता और अराजकता के खिलाफ शहर में...
यूपी में ठंड की आहट…आज भी इन 26 जिलों में बारिश का...
UP में फिर तबादले; योगी सरकार ने 8 जिलों के पुलिस कप्तान...